इस हफ्ते के रॉ की सबसे बड़ी बात थी, थिओडोर लौंग की वापसी, जिन्हें लोग टेडी लौंग के नाम से भी जानते हैं। स्मैकडाउन के ये पूर्व जनरल मैनेजर ओक्लाहोमा में हो रहे WWE में दिखे और वापस स्मैकडाउन को चलाने की इच्छा जताई। इसपर सभी को हैरानी हुई। जब हम सब ये सोच रहे हैं की विभाजन के बाद शायद शेन उठा स्टेफ़नी इसे चलाये, वहां पर टेडी की ये इच्छा चौंकानेवाली है। लेकिन एक नज़र से इसे देखा जाये, तो उनका ये निर्णय सही भी लगता है। इस स्लाइडशो में हम टेडी लौंग की 5 विशेष्ता बताएँगे, जिनकी वजह से वे स्मैकडाउन में नई जान फूंक सकते हैं: #1 अनुभव टेडी लौंग दो बार कंपनी के जनरल मैनेजर रह चुके हैं। उन्हें विविधता, मनोरंजन, काम के प्रति लगन और ढेर सारी क्रिएटिविटी के लिए जाना जाता है। टेडी लॉन्ग 6 साल तक स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर रह चुके हैं और मैं ये बता दूं कि उनके समय में स्मैकडाउन बहुत बड़ा शो था। वें ऐसे जनरल मैनेजर हैं, जो फेस का समर्थन करते हैं और हील्स के साथ बुरा करते हैं। साप्ताहिक शोज में वें दर्शकों को हमेशा उम्मीद से बढ़कर शो दिया करते थे। किसी भी शो को ठीक से चलाने के लिए मैनेजर के पास अनुभव होना ज़रूरी है और ये टेडी में ये गुण भरपूर भरा हुआ है। #2 फैन बेस एटलांटा में 4 सितम्बर 2006 का रॉ एपिसोड याद है, जहाँ पर पुरे WWE यूनिवर्स ने टेडी का स्वागत किया था। वहां पर रैंडी ऑर्टन, एज और लीटा बनाम त्रिश स्ट्रेटस, कार्लितो और जॉन सीना के बीच मिक्स्ड टैग टीम मैच हुआ था और उस मैच में टेडी लौंग की ज्यादा चैंट्स थी। मैनेजर के लिए तभी चैंट्स होती है, जब वो दर्शकों से बात करते हैं, लेकिन अगर एक मैच में सीना, एज और रैंडी हो फिर भी मैनेजर के लिए ज्यादा चैंट्स हो तो ये सोचनेवाली बात है। स्मैकडाउन को वापस कामयाब करने के लिए स्टार पॉवर की ज़रूरत है। जब ड्राफ्ट चुना जाएगा उसमें तो रॉस्टर के स्टार्स स्मैकडाउन में आ जाएंगे, लेकिन उनका नेतृत्व करनेवाले इंसान को भी इस काबिल होना चाहिए। स्मैकडाउन शो है और टेडी को उसे चलना चाहिए जिससे WWE यूनिवर्स खुश हो। #3 शेन और स्टेफ़नी को कुछ और समय साथ बिताना चाहिए चाहे स्टेफ़नी फेस क्यों न बन गयी हो, हमे उन्हें रॉ या स्मैकडाउन की कमान अपने हातों में लेते नहीं देखना चाहते। चलिए सिक्के के दोनों पहलुओं पर नज़र डालते हैं। अगर स्टेफ़नी रॉ की कमान ले ले तो शेन को स्मैकडाउन संभालना पड सकता है। इससे शेन की बदौलत स्मैकडाउन की रेटिंग तो बढ़ जाएगी लेकिन रॉ का क्या? क्या आप स्टेफ़नी को वापस रॉ की एकमात्र अधिकारी के रूप में देखना पसंद करेंगे? आप फल के लिए पेड़ की क़ुरबानी नहीं दोगे। सिक्के का दूसरा पहलू ये है कि शेन के रॉ रह जाता है और स्टेफ़नी को स्मैकडाउन मिलता है। क्या आपको लगता है की स्टेफ़नी खुद के दम पर स्मैकडाउन को पहले जैसा कामयाब कर पाएगी? मुझे तो नहीं लगता। तो फ़िलहाल दोनों को साथ में रॉ पर काम करने दो और इसी दौरान टेडी को स्मैकडाउन सँभालने दे। इससे वें स्मैकडाउन को दोबारा लोकप्रिय बना देंगे। #4 विविधता टेडी की सबसे अच्छी बात है उनकी क्रिएटिविटी। वें अपने निर्णयों से दर्शकों को हमेशा कुछ न कुछ नया देते हैं। इसका अच्छा उदहारण है रॉ टुडे में न्यू डे (बिग ई और कोफी किंग्स्टन और / या जेवियर वुड्स) (चैंपियन), कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़, एंज़ो एमोर और बिग कैस और द वुडविल्लंस (एडीएन इंग्लिश और साइमन गूच) के बीच फैटल-4 वे मैच को शेड्यूल करना। इतनी वैरायटी कौन पसंद नहीं करेगा? इसका एक और अच्छा उदहारण है साल 2009 में जब उन्होंने निर्णय लिया की पहले स्ट्रेचर मैच में दोनों हार्डी बोयज़ एक दूसरे से भिड़ेंगे। #5 टेडी के आस पास होने से मजा आता है टेडी का मज़ाकिया रूप हम सबको पसंद है। उनकी एंट्री, उनका पोशाक, उनके बैकस्टेज मज़ाक और न जाने क्या-क्या। वें अभी अपने छठे दशक में हैं लेकिन फिर भी दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। बिज़नस की बात पर स्टेफ़नी और शेन थोड़े गंभीर हो जाते हैं, लेकिन टेडी थोड़े अलग हैं। टेडी मजेदार इंसान हैं और WWE यूनिवर्स उन्हें नए स्मैकडाउन के पहले GM के रूप में ज़रूर देखना पसंद करेगी। लेखक: श्रीधर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी