इस हफ्ते के रॉ की सबसे बड़ी बात थी, थिओडोर लौंग की वापसी, जिन्हें लोग टेडी लौंग के नाम से भी जानते हैं। स्मैकडाउन के ये पूर्व जनरल मैनेजर ओक्लाहोमा में हो रहे WWE में दिखे और वापस स्मैकडाउन को चलाने की इच्छा जताई। इसपर सभी को हैरानी हुई।
जब हम सब ये सोच रहे हैं की विभाजन के बाद शायद शेन उठा स्टेफ़नी इसे चलाये, वहां पर टेडी की ये इच्छा चौंकानेवाली है। लेकिन एक नज़र से इसे देखा जाये, तो उनका ये निर्णय सही भी लगता है।
इस स्लाइडशो में हम टेडी लौंग की 5 विशेष्ता बताएँगे, जिनकी वजह से वे स्मैकडाउन में नई जान फूंक सकते हैं:#1 अनुभव
टेडी लौंग दो बार कंपनी के जनरल मैनेजर रह चुके हैं। उन्हें विविधता, मनोरंजन, काम के प्रति लगन और ढेर सारी क्रिएटिविटी के लिए जाना जाता है। टेडी लॉन्ग 6 साल तक स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर रह चुके हैं और मैं ये बता दूं कि उनके समय में स्मैकडाउन बहुत बड़ा शो था।
वें ऐसे जनरल मैनेजर हैं, जो फेस का समर्थन करते हैं और हील्स के साथ बुरा करते हैं। साप्ताहिक शोज में वें दर्शकों को हमेशा उम्मीद से बढ़कर शो दिया करते थे। किसी भी शो को ठीक से चलाने के लिए मैनेजर के पास अनुभव होना ज़रूरी है और ये टेडी में ये गुण भरपूर भरा हुआ है।