एटलांटा में 4 सितम्बर 2006 का रॉ एपिसोड याद है, जहाँ पर पुरे WWE यूनिवर्स ने टेडी का स्वागत किया था। वहां पर रैंडी ऑर्टन, एज और लीटा बनाम त्रिश स्ट्रेटस, कार्लितो और जॉन सीना के बीच मिक्स्ड टैग टीम मैच हुआ था और उस मैच में टेडी लौंग की ज्यादा चैंट्स थी। मैनेजर के लिए तभी चैंट्स होती है, जब वो दर्शकों से बात करते हैं, लेकिन अगर एक मैच में सीना, एज और रैंडी हो फिर भी मैनेजर के लिए ज्यादा चैंट्स हो तो ये सोचनेवाली बात है। स्मैकडाउन को वापस कामयाब करने के लिए स्टार पॉवर की ज़रूरत है। जब ड्राफ्ट चुना जाएगा उसमें तो रॉस्टर के स्टार्स स्मैकडाउन में आ जाएंगे, लेकिन उनका नेतृत्व करनेवाले इंसान को भी इस काबिल होना चाहिए। स्मैकडाउन शो है और टेडी को उसे चलना चाहिए जिससे WWE यूनिवर्स खुश हो।
Edited by Staff Editor