Ad
प्रोफेशनल रैसलिंग में अब तक की सबसे बड़िया स्टोरी जो बताई गई है, वो अंडरटेकर और उनके भाई केन की है। स्टोरीलाइन ज़्यादातर स्क्रिप्ट राइटर्स ही लिखते है और उन्हें रिंग में अमल में लाया जाता है। इस केस में पॉल बैरर की मदद से इनकी कहानी लिखी गई। आज की डेट में फैंस अंडरटेकर और केन को कास्केट मैच, हैल इन ए सैल में, इससे इस दुश्मनी को नई राह मिलेगी। जैसा कि रिकी स्टीमबोट और रिक फ्लेयर ने अपने टाइम पर किया था, क्या यह दोनों भी वैसा ही कुछ कर सकते है। फिर चाहे वो एक दूसरे के खिलाफ हो, या ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रकशन बनकर हो, फैंस को इसमें पूरा मज़ा आएगा।
Edited by Staff Editor