5 कारण जिनकी वजह से जॉन सीना, ब्रॉक लेसनर से बड़े WWE सुपरस्टार हैं

raw-super-show-1408207899

एक तरफ IWC ब्रॉक लेसनर को काफी ज्यादा पसंद करती है, तो वहीं दूसरी तरफ हार्डकोर प्रोफेशनल रेसलिंग फैन्स जॉन सीना से नफरत करते हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स के पास वो सब कुछ है, जिससे वो दुनिया भर के दर्शकों को अपनी ओर खींचते हैं। ये इन्होंने कई बार साबित किया है। लेकिन इन सब में एक सवाल खड़ा होता है कि कुछ ज्यादा अच्छा है। जब भी फैन्स से इस बारे में सवाल किया जाता है तो कई तरह की बातें सामने आती हैं। जॉन सीना को क्राउड चाहे किसी भी रूप में ले, वो ब्रॉक लेसनर से बेहतरीन सुपरस्टार हैं। जिन लोगों को इस बात का शक है, उनके लिए हमारे पास कुछ कारण हैं। आइए उन कारणों पर एक नजर डालते हैं: #5 दोनों सुपरस्टार का रेसलिंग शैड्यूल अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि जॉन सीना, ब्रॉक लेसनर से बडे हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स के शैड्यूल की बात करें तो ये कहना सेफ होगा कि जॉन सीना अपने फैन्स का मनोरंजन करने के लिए अपनी सेहत को ज्यादा दांव पर रखते हैं। UFC से वापसी करने के बाद ब्रॉक लेसनर को सिर्फ पे-पर-व्यू के मैच ही मिलते हैं। लेसनर के फैन शायद ये बात रखें कि वो वीकली बेसिस पर काम करने के लिहाज से काफी बड़े हैं लेकिन जिसे WWE से एक्सपोज़र मिल हो वो ज्यादा बड़ा नहीं हो सकता। सीना लगातार 10 सालों से चोट और बिना चोट के काम करते जा रहे हैं। रेसलिंग जगत से बाहर दूसरे कामों में व्यस्त होने के बाद भी वो रेसलिंग करते हैं। #4 उपलब्धियां 17_maw_05192013ej_0225-1408207912 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन, 2 बार के रॉयल रम्बल विजेता, मनी इन द बैंक, 3 बार स्लैमी अवॉर्ड, 3 बार यूएस चैंपियन, 3 बार टैग टीम चैंपियन, 3 साल तक नंबर-1 रेसलर, WWE के सारे चालबाजी वाले मैचों में शिरकत, दुनिया भर के टॉप 10 सितारों जैसे क्रिस्टियानो रोनाल्डो, मैसी, टाइगर वुड़्स जैसे सितारों के बीच उनका नाम, दुनिया भर के हजारों बच्चों की ख्वाहिशें पूरी की। जॉन सीना के रेसलिंग करियर से जुड़ी हुई बहुत सारी उपलब्धियां और ज्यादा लिखी जा सकती हैँ। लेसनर में WWE में जबरदस्त शुरुआत की थी और वो WWE चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे थे। WWE में थोड़े समय रहने की वजह से उनकी उपलब्धिया जॉन सीना से कम हैं। उनके पास UFC की ही कुछ उपलब्धियां है। सिर्फ रेसलिंग बेसिस पर ही बात करें तो लेसनर द्वारा अंडरटेकर की जीत के सिलसिले को खत्म करना ही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि नहीं थी। #3 सीना को किसी मैनेजर की जरूरत नहीं paul-heyman-arms-folded-1408207922 जब से लेसनर ने WWE में शुरुआत की है, तब से पॉल हेयमैन की सारी बातें करते हैं। ऐसा नहीं है कि बीस्ट एक अच्छा प्रोमो नहीं डिलीवर कर सकते। लेकिन किसी न किसी कारण की वजह से कंपनी का मानना है कि लेसनर को हेयमैन की जरूरतत है। वहीं दूसरी तरफ जॉन सीना है, जिन्हें मौजूदा रोस्टर में सबसे ज्यादा बातुनी होना का दर्जा हासिल है। वो शायद हर बार एक ही फॉर्मूला इस्तेमाल करते हों लेकिन माइक्रोफोन के जरिए वो दर्शकों को इंटरनेट करने में कामयाब हो जाते हैं। सीना को अपनी करियर के शुरुआती दौर में भी किसी मैनेजर की जरूरत नहीं थी, जबकि लेसनर को रेसलिंग जीनियस पॉल हेयमैन का साथ मिला। #2 लेसनर को ऊपर आने के लिए मशक्कत नहीं करना पड़ी 20131010_epiccena_ep_light_homepage-1408208016 जैसे ही लेसनर ने प्रोमोशन में कदम रखा, विंस और उनकी क्रिएटिव टीम काफी ज्यादा उत्साहित थी। हाई का ये मतलब नहीं है जिस हाइट से इवान बोर्न अपने मूव्स करते हैं। इसका मतलब है ECW में जिस हाइट से न्यू जैक ने विक ग्रिम्स को फेंका था। अपने डैब्यू के कुछ महीनों बाद ही लेसनर हल्क होगन और रॉक जैसे सुपरस्टार्स से फाइट करने लगे थे। अपने डैब्यू के 5 महीने बाद ही वो रॉक को समरस्लैम के मेन इवेंट में हराकर सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे। तब लेसनर के लिए सब कुछ काफी आसान था, जबकि सीना के लिए काफी मुश्किल था। WWE ने जॉन सीना को तब बस मिड कार्डर के तौर पर देखा था और सीना को जरूरी पुश भी नहीं मिल पाया था। जॉन सीना को एक मिड कार्डर हील समझा जाता था। लेकिऩ अपनी मेहनत और डैडीकेशन की वजह से उन्होंने ये सब हासिल किया। #1 लेसनर ने रेसलिंग छोड़ी a3515-brocklesnarnewpictures201308-1408207995 लेसनर के शुरुआती 4 सालों में कंपनी ने लेसनर पर बहुत कुछ खर्च किया। उनके डेवलपमेंट से लेकर मेन रन तक लेसनर के पास सारी लग्जरी थी। एक दिन, जिस रेसलिंग ने उन्हें इतना कुछ दिया था, उसको छोड़ने का फैसला कर लिया। लेसनर फुटबॉल में अपना करियर आजमाने चाहते थे और उन्होंने कंपनी से खुदको रिलीज करने की अपील की। कंपनी ने उनकी बात मानी लेकिन वो उस खेल में फेल हो गए। न्यू जापान रेसलिंग में शामिल हुए। उन्होंने WWE के क्लॉश से धोखा किया। अपने करियर के दौरान सीना के पास बहुत सारे ऐसे मौके थे जब वो रेसलिंग को आसानी से छोड़ सकते थे। लेकिन जिस काम से वो सबसे ज्यादा प्यार करते थे, उन्होंने उसे नहीं छोडा। ये बात लेसनर में देखने को नहीं मिलती। उन्होंने उस कंपनी को छोड़ा, जिसने उसको इतना बड़ा स्टार बनाया था। सीना सबसे ज्यादा हेट किए जाने वाले नाम होंगे लेकिन सभी जानते हैं कि उन्होंने कंपनी औऱ फैन्स के लिए जो किया, वो शायद ही कोई लेसनर करने के बारे में सोच नहीं सकते। लेखक- रंजीथ रविंद्रन, अनुवादक- विजय शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications