एक तरफ IWC ब्रॉक लेसनर को काफी ज्यादा पसंद करती है, तो वहीं दूसरी तरफ हार्डकोर प्रोफेशनल रेसलिंग फैन्स जॉन सीना से नफरत करते हैं।
इन दोनों सुपरस्टार्स के पास वो सब कुछ है, जिससे वो दुनिया भर के दर्शकों को अपनी ओर खींचते हैं। ये इन्होंने कई बार साबित किया है। लेकिन इन सब में एक सवाल खड़ा होता है कि कुछ ज्यादा अच्छा है। जब भी फैन्स से इस बारे में सवाल किया जाता है तो कई तरह की बातें सामने आती हैं।
जॉन सीना को क्राउड चाहे किसी भी रूप में ले, वो ब्रॉक लेसनर से बेहतरीन सुपरस्टार हैं। जिन लोगों को इस बात का शक है, उनके लिए हमारे पास कुछ कारण हैं।
आइए उन कारणों पर एक नजर डालते हैं:#5 दोनों सुपरस्टार का रेसलिंग शैड्यूल
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि जॉन सीना, ब्रॉक लेसनर से बडे हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स के शैड्यूल की बात करें तो ये कहना सेफ होगा कि जॉन सीना अपने फैन्स का मनोरंजन करने के लिए अपनी सेहत को ज्यादा दांव पर रखते हैं।
UFC से वापसी करने के बाद ब्रॉक लेसनर को सिर्फ पे-पर-व्यू के मैच ही मिलते हैं। लेसनर के फैन शायद ये बात रखें कि वो वीकली बेसिस पर काम करने के लिहाज से काफी बड़े हैं लेकिन जिसे WWE से एक्सपोज़र मिल हो वो ज्यादा बड़ा नहीं हो सकता।
सीना लगातार 10 सालों से चोट और बिना चोट के काम करते जा रहे हैं। रेसलिंग जगत से बाहर दूसरे कामों में व्यस्त होने के बाद भी वो रेसलिंग करते हैं।