5 कारण जिनकी वजह से जॉन सीना, ब्रॉक लेसनर से बड़े WWE सुपरस्टार हैं

raw-super-show-1408207899
#4 उपलब्धियां
17_maw_05192013ej_0225-1408207912

15 बार के वर्ल्ड चैंपियन, 2 बार के रॉयल रम्बल विजेता, मनी इन द बैंक, 3 बार स्लैमी अवॉर्ड, 3 बार यूएस चैंपियन, 3 बार टैग टीम चैंपियन, 3 साल तक नंबर-1 रेसलर, WWE के सारे चालबाजी वाले मैचों में शिरकत, दुनिया भर के टॉप 10 सितारों जैसे क्रिस्टियानो रोनाल्डो, मैसी, टाइगर वुड़्स जैसे सितारों के बीच उनका नाम, दुनिया भर के हजारों बच्चों की ख्वाहिशें पूरी की। जॉन सीना के रेसलिंग करियर से जुड़ी हुई बहुत सारी उपलब्धियां और ज्यादा लिखी जा सकती हैँ। लेसनर में WWE में जबरदस्त शुरुआत की थी और वो WWE चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे थे। WWE में थोड़े समय रहने की वजह से उनकी उपलब्धिया जॉन सीना से कम हैं। उनके पास UFC की ही कुछ उपलब्धियां है। सिर्फ रेसलिंग बेसिस पर ही बात करें तो लेसनर द्वारा अंडरटेकर की जीत के सिलसिले को खत्म करना ही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि नहीं थी।