5 कारण जिनकी वजह से जॉन सीना, ब्रॉक लेसनर से बड़े WWE सुपरस्टार हैं

raw-super-show-1408207899
#3 सीना को किसी मैनेजर की जरूरत नहीं
paul-heyman-arms-folded-1408207922

जब से लेसनर ने WWE में शुरुआत की है, तब से पॉल हेयमैन की सारी बातें करते हैं। ऐसा नहीं है कि बीस्ट एक अच्छा प्रोमो नहीं डिलीवर कर सकते। लेकिन किसी न किसी कारण की वजह से कंपनी का मानना है कि लेसनर को हेयमैन की जरूरतत है। वहीं दूसरी तरफ जॉन सीना है, जिन्हें मौजूदा रोस्टर में सबसे ज्यादा बातुनी होना का दर्जा हासिल है। वो शायद हर बार एक ही फॉर्मूला इस्तेमाल करते हों लेकिन माइक्रोफोन के जरिए वो दर्शकों को इंटरनेट करने में कामयाब हो जाते हैं। सीना को अपनी करियर के शुरुआती दौर में भी किसी मैनेजर की जरूरत नहीं थी, जबकि लेसनर को रेसलिंग जीनियस पॉल हेयमैन का साथ मिला।

App download animated image Get the free App now