5 कारण जिनकी वजह से जॉन सीना, ब्रॉक लेसनर से बड़े WWE सुपरस्टार हैं

raw-super-show-1408207899
#2 लेसनर को ऊपर आने के लिए मशक्कत नहीं करना पड़ी
20131010_epiccena_ep_light_homepage-1408208016

जैसे ही लेसनर ने प्रोमोशन में कदम रखा, विंस और उनकी क्रिएटिव टीम काफी ज्यादा उत्साहित थी। हाई का ये मतलब नहीं है जिस हाइट से इवान बोर्न अपने मूव्स करते हैं। इसका मतलब है ECW में जिस हाइट से न्यू जैक ने विक ग्रिम्स को फेंका था। अपने डैब्यू के कुछ महीनों बाद ही लेसनर हल्क होगन और रॉक जैसे सुपरस्टार्स से फाइट करने लगे थे। अपने डैब्यू के 5 महीने बाद ही वो रॉक को समरस्लैम के मेन इवेंट में हराकर सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे। तब लेसनर के लिए सब कुछ काफी आसान था, जबकि सीना के लिए काफी मुश्किल था। WWE ने जॉन सीना को तब बस मिड कार्डर के तौर पर देखा था और सीना को जरूरी पुश भी नहीं मिल पाया था। जॉन सीना को एक मिड कार्डर हील समझा जाता था। लेकिऩ अपनी मेहनत और डैडीकेशन की वजह से उन्होंने ये सब हासिल किया।

App download animated image Get the free App now