5 मौके जब WWE में Rey Mysterio ने 6 फुट 5 इंच या उससे ज्यादा लंबे Superstars को संघर्ष करने पर मजबूर किया

WWE में रे मिस्टीरियो के सबसे लंबे प्रतिद्वंदी
WWE में रे मिस्टीरियो के सबसे लंबे प्रतिद्वंदी

Rey Mysterio: WWE में किसी असली कॉम्बैट खेल से उलट स्टोरीलाइंस पर फोकस किया जाता है, जिनका फोकस केवल फैंस का ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन करना होता है। यहां जरूरी नहीं कि एक भारवर्ग का रेसलर उसी भारवर्ग के रेसलर से फाइट करे। यहां केवल फैंस के मनोरंजन के लिए छोटे कद के रेसलर्स को बहुत लंबे और तगड़े सुपरस्टार्स से भी भिड़वाया गया है।

Ad

इन्हीं में से एक नाम रे मिस्टीरियो का भी है, जिनका कद केवल 5 फुट 6 इंच है लेकिन अपने करियर में बड़े-बड़े दिग्गजों को मात देकर वर्ल्ड चैंपियन भी बन चुके हैं। इस आर्टिकल में हम रे मिस्टीरियो के WWE में आज तक के सबसे लंबे प्रतिद्वंदियों के बारे में आपको बताने वाले हैं।

youtube-cover
Ad

WWE में रे मिस्टीरियो के सबसे लंबे प्रतिद्वंदी

-25 फरवरी, 2011 के SmackDown एपिसोड में 7 फुट लंबे रेसलर केन को पिन के जरिए हराया था।

-18 मार्च, 2004 के SmackDown एपिसोड में 7 फुट लंबे द बिग शो को जॉन सीना की मदद से काउंट आउट के जरिए मात दी।

-5 अक्टूबर, 2007 के SmackDown एपिसोड में 7 फुट 1 इंच लंबे द ग्रेट खली को डिसक्वालिफिकेशन से हराया।

-30 जून, 1997 के WCW Nitro एपिसोड में 6 फुट 10 इंच लंबे केविन नैश के खिलाफ पिन के जरिए हार मिली।

-Royal Rumble 2010 में 6 फुट 10 इंच लंबे WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन द अंडरटेकर को हराकर चैंपियन बनने में नकाम रहे।

youtube-cover
Ad

रे मिस्टीरियो अपने करियर में कई दिग्गजों को मात दे चुके हैं और कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर उन्होंने दुनिया में मौजूद क्रूज़रवेट रेसलर्स के लिए सफलता के नए मानक तय कर दिए हैं। उन्होंने दिखाया कि अगर कोई व्यक्ति मेहनत करे तो उसे सफलता जरूर मिलेगी, फिर चाहे आपका कद कितना ही छोटा क्यों ना हो।

इस समय Raw रोस्टर का हिस्सा हैं, जहां वो अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ टीम बनाकर परफॉर्म करते हुए नजर आते हैं। डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो की टीम WWE इतिहास की ऐसी पहली बाप-बेटे की जोड़ी भी बनी, जो टैग टीम चैंपियन बने हों।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications