#4 WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर 2007 में मेन इवेंट का हिस्सा नहीं रहे
WWE का 2007 का मेंस Royal Rumble मैच जीतने वाले द अंडरटेकर एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने अपने लेजेंड्री करियर में हर वो रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो रेसलिंग में उपलब्ध है। द अंडरटेकर ने 2007 में मैच जीतने के बाद बतिस्ता के साथ अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाया और इनके बीच WrestleMania 23 में एक अद्भुत मैच देखने को मिला था।
इस अच्छी कहानी और बेहतरीन मैच के बावजूद बतिस्ता और टेकर के बीच का मैच मेन इवेंट का हिस्सा नहीं था। इन दोनों रेसलर्स के पास मेन इवेंट का हिस्सा होने के सारे गुण हैं लेकिन विंस इस लड़ाई को मेन इवेंट का हिस्सा नहीं बनाना चाहते थे। शॉन माइकल्स और जॉन सीना के बीच हुआ मैच उस साल मेन इवेंट का हिस्सा था।
#3 WWE सुपरस्टार जॉन सीना WrestleMania 24 के मेन इवेंट का हिस्सा नहीं थे
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना WrestleMania 24 से छह महीने पहले चोटिल हो गए थे। इसकी वजह से उनको आठ महीने का रेस्ट बताया गया था लेकिन इन सभी बातों को धत्ता बताते हुए इन्होंने मात्र चार महीने में वापसी कर ली थी। ये जब वापस आए थे तो लोग हैरान हो गए थे।
Royal Rumble में 30वें नंबर पर आनेवाले जॉन सीना ने मैच जीतने के बाद WrestleMania में लड़ाई नहीं की थी। वो No Way Out में रैंडी ऑर्टन के साथ लड़े थे और इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऐसा इसलिए था क्योंकि रैंडी ऑर्टन ने खुद को डिस्क्वालिफाई कर लिया था।