WWE में अच्छे रैसलर्स होते हैं और बुरे रैसलर्स होते हैं। जिन्हें चियर्स और बुज़ मिलते हैं। दर्शकों की प्रतिक्रिया रैसलर्स के एक्शन और बातों पर निर्भर करती है। इसलिए WWE यहाँ पर बड़ी प्रतिक्रिया हासिल करने के लिए थोडा मसाला जोड़ देती है।
हील्स के लिए प्रतिक्रिया हासिल करने का सबसे सफल और सरल तरीका है सामने वाले के दिल में नफरत पैदा करना।
आप अगर दर्शकों का उनकी जगह का अपमान करेंगे तो सब आपको बू करेंगे ही। इसी तरह से WWE दर्शकों का देशभक्त रूप बाहर निकालती है।
लेकिन क्या ऐसा करने में वें कभी अपने आप को बहुत नीचे गिरा देते हैं? ये रहे WWE में ऐसे 5 मौके जब उन्होंने राष्ट्र ध्वज का अपमान किया, जिसपर दर्शक सोचने लगे, "क्या सच में ऐसा हुआ?"
#5 गैर अमेरिकी और अमेरिकी झंडे
2002 के मध्य में तीन कनाडियाई रैसलर्स लैंस स्ट्रोम, क्रिस्टिन और टेस्ट ने मिलकर एक गैर अमेरिकी स्टेबल बना लिया था। बाद में इसमें इंग्लिश रैसलर विल्लिम रीगल भी जुड़ गए।
मोंट्रियल स्क्रूजॉब का उदहारण देकर ये स्टेबल ये दावा करने लगी की WWE भेदभाव करती है। कईयों को ऐसा लग सकता है कि वें कनाडा से प्यार करते हैं जबकि वें अमेरिका से नफरत करते थे।
उन्होंने अपने एम्ब्लेम में कनाडा का झंडा नहीं बल्कि अमेरिका का उल्टा झंडा लगाया था। 36 US कोड §176 में लिखा हुआ है, "जान और माल को सबसे ज्यादा खतरा होने के अलावा इस झंडे को कभी भी उल्टा नहीं दिखाया जाएगा।" इस स्टेबल की ऐसी हरकत से कई दर्शक आहात हुए थे।
इस गिम्मिक की गंभीरता को समझते हुए WWE ने इस स्टेबल को थोड़े समय के बाद बन्द कर दिया। यहाँ पर लैंस, क्रिस्टिन और टेस्ट को भविष्य में कठिनाई हो सकती थी।