मोंट्रियल स्क्रूजॉब के समय माइकल्स, हार्ट और मैकमैहन के बीच स्टोरीलाइन काफी गरमाई और मामला गर्म हुआ। भले ही सब प्रोफेशनल हो, लेकिन उनके बीच तनाव साफ़ दिखाई दे रहा था। इससे WWE के अधिकारी चिंतित हो गए की मोंट्रियल में असली मैच के समय कहीं उनकी सच्ची भावना सामने न आ जाए, जिससे वें सामनेवाले पर हमला कर दें। माइकल्स को उनकी एंट्री पर काफी बुज़ सुनाई दिए और वें आते हुए कनाडा का झंडा लेकर आएं। उन्होंने उस झंडे से नाम पोंछि और उसे फिर नीचे फेंक दिया। हार्टब्रेक किड ने बताया की उन्हें ऐसा करने के लिए हार्ट ने कहा था, जिससे लोगों का ग़ुस्सा भड़के। झंडे का अपमान करने के बाद ऐसी अफवाहें थी कि माइकल्स पर भड़के हुए प्रसंशक हमला कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor