90 के दशक में मिडिल ईस्ट की समस्या गंभीर होते जा रही थी। वहीँ सार्जेंट स्लॉटर को इराक के समर्थन में उतारा गया। उन्होंने दावा किया की अमेरिकी लोग रूस के निकोलाई वोल्कोफ्फ़ को अपनाने में "नरम" दिल के "कमज़ोर लोग हैं। वहीँ इराकी "मजबूत" हैं। WWE इस पर अपनी पूरी ताकत लगा दी। सार्जेंट स्लॉटर अरब के कपड़ों पहनकर रिंग में आने लगे हुसैन के साथ फ़ोटो खिंचवाने लगे। उनके साथ जनरल अदनान भी आएं (जनरल अदनान को सद्दाम हुसैन का साथी और इराकी आर्मी का सदस्य बताया गया) 1991 के रॉयल रम्बल में सार्जेंट स्लॉटर ने अल्टीमेट वारियर को वर्ल्ड रैस्लिंग फेडरेशन चैंपियनशिप के लिए हराया। ऑफ़ स्क्रीन जीत का जश्न मानते हुए उन्होंने अमेरिकी झंडे का अपमान किया। फिर हल्क हॉगन ने उन्हें चुनौती देकर रॉयल रम्बल जीता। ये WWE के सबसे ख़राब प्रोमोशन्स में से एक था।