WWE में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस वक्त सबसे बड़े सुपरस्टार हैं जबकि सबसे बड़े हील भी हैं। पहले रोमन रेंस को पावरहाउस कहा जाता था लेकिन अब रोमन रेंस WWE में हेड ऑफ द टेबल माने जाते हैं। WWE SmackDown में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन हैं।पिछले साल 2020 अगस्त में रोमन रेंस ने वापसी की फिर टाइटल जीता और आजतक उन्हें कोई हरा नहीं पाया है। खास बात ये है कि साल 2019 से सिंगल्स मैच में रोमन रेंस को कोई हरा नहीं पाया है। रोमन रेंस लगभग 400 दिनों से चैंपियन हैं और उनका ये रन चलते आ रहा है। इस दौरान रोमन रेंस का सामना जॉन सीना, ऐज, डेनियल ब्रायन, सिजेरो, फिन बैलर और केविन ओवेंस जैसे रेसलर्स से रिंग में हुआ लेकिन एक भी सुपरस्टार हेड ऑफ द टेबल को पटखनी नहीं दे पाया।रोमन रेंस को अब अपने टाइटल को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE Crown Jewel में डिफेंड करना है। दोनों की कहानी को SmackDown में दिखाया गया है। दोनों रेसलर्स पहले भी काफी बार लड़ चुके हैं लेकिन यहां हम आपको बताने वाले हैं कुछ पांच ऐसे रेसलर्स का नाम जिनके साथ रोमन रेंस ने एक भी सिंगल मैच नहीं लड़ा है।Roman Reigns@WWERomanReignsI am the one. #AcknowledgeMe #WWEDraft08:04 AM · Oct 2, 2021175062053I am the one. #AcknowledgeMe #WWEDraft https://t.co/BP4jQDJ86y5- WWE के यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्टWWE Royal Rumble के दौरान डेमियन प्रीस्ट ने मेन रोस्टर में डेब्यू किया था । जिसके बाद छोटे छोटे मैच देकर WWE ने इस रेसलर को एक बड़ा सुपरस्टार बना दिया। प्रीस्ट ने कुछ वक्त पहले यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया जिसके बाद हाल ही में जैफ हार्डी के खिलाफ खिताब को डिफेंड किया। हालांकि अपने छोटे करियर में प्रीस्ट और रोमन रेंस का सामना एक बार भी नहीं हुआ। WWE में हर कोई दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखना चाहता है, लेकिन देखना होगा कि यह मुकाबला कब मुमकिन हो पाता है।WWE@WWEBREAKING: @WWERomanReigns will battle @BrockLesnar at #WWECrownJewel on Oct. 21! @HeymanHustle Will the #UniversalTitle be on the line following Reigns' match against #TheDemon @FinnBalor at #ExtremeRules? ms.spr.ly/6019XpD5x04:11 AM · Sep 17, 2021153582562BREAKING: @WWERomanReigns will battle @BrockLesnar at #WWECrownJewel on Oct. 21! @HeymanHustle Will the #UniversalTitle be on the line following Reigns' match against #TheDemon @FinnBalor at #ExtremeRules? ms.spr.ly/6019XpD5x https://t.co/J1NkyGjmzm