WWE के अंदर इतने सारे सुपरस्टार्स आए जिन्होंने रिंग स्किल्स से साथ साथ दूसरी इंडस्ट्री में काम किया जैसे हॉलीवुड और म्यूजिक एल्बम। हाल ही में WWE के सुपरस्टार इलायस (Elias) और पूर्व चैंपियन मिकी जेम्स ने एक म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया है, जिसमें WWE के दिग्गज जैफ हार्डी (Jeff Hardy) भी है।इसके अलावा काफी सारे रेसलर्स भी अन्य काम कर चुके हैं। WWE और हॉलीवुड का पुराने रिश्ता है क्योंकि रिंग से निकल कर रेसलर्स कैमरे के आगे आते हैं। हल्क होगन, द रॉक (The Rock), ऑस्टिन, बतिस्ता और जॉन सीना जैसे दिग्गज रेसलर हॉलीवुड में काम चुके हैं । द रॉक आज के वक्त के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, जबकि रोमन रेंस भी अब फिल्मों में आ रहे हैं। चलिए आपको यहां बताते हैं उन चार WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो बहुत जल्द फिल्मों में आने वाले हैं।4- WWE NXT सुपरस्टार सौरव गुर्जर बॉलीवुड में काम करेंगे View this post on Instagram A post shared by Saurav_Gurjar (@sauravgurjar)WWE NXT सुपरस्टार सौरव गुर्जर ने भारत के टीवी इंडस्ट्री को अलविदा बोल WWE की ओर अपने कदम बढ़ाए थे। उनका ये फैसला सही साबित भी हुआ क्योंकि WWE ने उन्हें मौका दिया और NXT का हिस्सा बने। हालांकि अभी तक वो मेन रोस्टर में नहीं आए हैं लेकिन बहुत जल्द उनकी बॉलीवुड फिल्म रिलीज होने वाली है। सौरव गुर्जर भारत में सीरियल महाभारत में भीम का किरदार निभा चुके हैं। अब वो बॉलीवुड की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। इसमें बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन भी हैं।WWE के इस सुपरस्टार एक इंटरव्यू नें इस फिल्म के बारे में जिक्र किया था। बताया गया था कि फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ साथ बिग बी हैं। वहीं सौरव गुर्जर इस फिल्म में एक बड़े रोल निभाने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 2021 के अंत में रिलीज होने वाली है।Starting a New Chapter with "BRAHMASTRA" https://t.co/0J5JedXB4v#SauravGurjar #Actor #WWE #Wrestler #Brahmastra #KaranJohar #AyanMukerjee #RanbirKapoor #AliaBhatt #AmitabBachchan #NegativeRole #Blessed pic.twitter.com/2XeLZixDic— Saurav Gurjar (@gurjar_saurav) February 8, 2018