5 WWE सुपरस्टार्स जो राजनीति में गए

Kane is j

प्रोफेशनल रैसलिंग इस समय सबसे मुश्किल कामों में से एक है। कुछ लोग पूरे साल दुनिया की सैर करते हैं, अपनी जान झोखिम मे डालकर फैंस को एंटरटेन करते हैं।

Ad

सिर्फ एक गलत मूव, एक चोट से किसी रैसलर का करियर हमेशा के लिए खत्म हो सकता है। हालांकि कुछ रैसलर्स ने फिर भी रैसलिंग के अलावा कुछ और करने का सोचा और उनमें से कुछ राजनीति में चले गए। आइए जानें ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रखा।

#5 रिक स्टीनर

youtube-cover
Ad

रिक स्टीनर को लोग इनके भाई स्कॉट के साथ काम करने की वजह से जानते हैं। इन्होंने अपने आप को एक टैग टीम के तौर पर मशहूर बनाया और WWE और WCW में अपने भाई के साथ मिलकर टाइटल को भी जीता। लेकिन रिक ने चेरोकी काउंटी स्कूल डिस्ट्रिक्ट के स्कूल बोर्ड के मेंबर के तौर पर भी काम किया है।

शुरुआत में इन्हें अपना असली नाम रिचस्टीनर का इस्तेमाल करने के लिए मना कर दिया गया था लेकिन बाद में इन्हें इसकी इजाजत दे दी गई।

#4 बॉब बैकलंड

youtube-cover
Ad

पूर्व WWF चैंपियन रहते हुए बॉब 1990 के दौरान एक हील रैसलर हुआ करते थे। 1994 को एक छोटे WWF टाइटल रीन के बाद इन्होंने रैसलिंग को छोड़ राजनीति जॉइन कर ली। साल 2000 में वह कांग्रेस के रिपब्लिकन पार्टी के रिप्रेजेंटेटिव बने लेकिन वह इस काम में कामयाब नहीं हो सके।

#3 एंटोनियो इनोकी

youtube-cover
Ad

इनोकी का करियर अक्सर फैंस वाला नहीं देखा जाता है लेकिन वह एक पूर्व WWF चैंपियन हैं। इनोकी को साल 2010 के WWE हॉल ऑफ फेम की क्लास में भी शामिल किया गया और इन्होंने रिक फ्लेयर को 190,000 लोगों के सामने हराया भी था।

ना केवल वह रैसलिंग में सफल रहे बल्कि इन्हें जापानीस हाउस ऑफ काउंसलर्स के लिए भी इलेक्ट किया गया जहां वह अपने ही स्पोर्ट्स और पीस पार्टी को रिप्रेजेंट कर रहे थे। ना केवल इन्होंने एक काउंसलर के तौर पर काफी कुछ हासिल किया बल्कि इस समय वह जापानीस अप्पर हाउस के MP भी हैं।

#2 जेसी वेंचुरा

youtube-cover
Ad

जेसी वेंचुरा का करियर काफी दिलचस्प रहा। इन्होंने रैसलिंग के अलावा एक्टिंग करियर में भी ध्यान दिया जहां वह रनिंग मैन और प्रिडेटर जैसी फिल्मों में नजर आए। साल 1990 में ब्रुकलिन पार्क के मेरल रेस को जीतने के बाद वह अगले 8 सालों में मिनेसोटा के गवर्नर बनने में कामयाब रहे।

#1 केन

youtube-cover
Ad

हाल ही में केन ने WWE में रहते हुए राजनीति को ज्वाइन किया है साल 1997 मैं अपने डेब्यू के बाद से ही केन ने रैसलिंग में अपना नाम बनाया। वर्ल्ड चैंपियनशिप साल 2010 मेट्रो मनी इन द बैंक कॉन्टैक्ट और काफी सारे शानदार पल कंपनी में दिए हैं इस साल इन्होंने नॉक्स काउंटी की मेरल रेस को जीता। हालांकि, केन एक पार्ट टाइम रैसलर रुप में वापसी करते रहते हैं।

लेखक- थॉमस लौसन अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications