प्रोफेशनल रैसलिंग इस समय सबसे मुश्किल कामों में से एक है। कुछ लोग पूरे साल दुनिया की सैर करते हैं, अपनी जान झोखिम मे डालकर फैंस को एंटरटेन करते हैं।
सिर्फ एक गलत मूव, एक चोट से किसी रैसलर का करियर हमेशा के लिए खत्म हो सकता है। हालांकि कुछ रैसलर्स ने फिर भी रैसलिंग के अलावा कुछ और करने का सोचा और उनमें से कुछ राजनीति में चले गए। आइए जानें ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रखा।
#5 रिक स्टीनर
रिक स्टीनर को लोग इनके भाई स्कॉट के साथ काम करने की वजह से जानते हैं। इन्होंने अपने आप को एक टैग टीम के तौर पर मशहूर बनाया और WWE और WCW में अपने भाई के साथ मिलकर टाइटल को भी जीता। लेकिन रिक ने चेरोकी काउंटी स्कूल डिस्ट्रिक्ट के स्कूल बोर्ड के मेंबर के तौर पर भी काम किया है।
शुरुआत में इन्हें अपना असली नाम रिचस्टीनर का इस्तेमाल करने के लिए मना कर दिया गया था लेकिन बाद में इन्हें इसकी इजाजत दे दी गई।