5 सुपरस्टार्स जो शायद कभी WWE में वापसी नहीं करेंगे

Enter caption

प्रो रैसलर का सपना होता कि वह एक ना एक दिन WWE के लिए काम जरूर करें। लेकिन दुनिया के सबसे बड़े रैसलिंग प्रोमोशन में टिके रहना हर किसी की बस की बात नहीं है। जहां एक तरफ कुछ सुपरस्टार्स कई दशकों से कंपनी में टिके हुए है तो वहीं दूसरे सुपरस्टार्स WWE नामक दलदल से निकलकर किसी दूसरे कंपनी में काम करना चाहते हैं।

हालांकि WWE हमेशा से ही अपने पूर्व सुपरस्टार्स को वापस लाती आ रही हैं लेकिन इस लिस्ट में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स जिन्होंने यह तय कर लिया है कि वह कभी WWE में वापसी नहीं करेंगे।

आइए नजर डालते है ऐसे ही पांच सुपरस्टार्स पर:


# 5 एजे ली

Enter caption

WWE में विमेंस रेवेल्यूशन की शुरुआत एजे ली ने ही की थीं।वह ऐसी पहली महिला सुपरस्टार थी जिन्होंने एक आइकैंडी बनने से इंकार किया।ली ने WWE में अपने रन के दौरान पूरा पासा ही पलट दिया और दूसरे महिला सुपरस्टार्स को रिंग में लड़ने के लिए प्रेरित किया।

WWE और ली के पति सीएम पंक के विवाद और उनके मानसिक स्थिति के कारण ली को 2015 में रिटायर होना पड़ा। WWE छोड़ने के बाद ली ने यह खुलासा किया कि हाल ही वह अपने पीठ के दर्द से जूझ रही थी और उनके गर्दन के हड्डी पर लगी चोट के कारण उन्हें रैसलिंग को अलविदा कहना पड़ा। जब उनसे WWE के Evolution पे-पर-व्यू में वापसी करने के बारे में पुछा गया तब उन्होंने कहा कि वह अब कभी रैसलिंग में वापसी नहीं करेंगी।

# 4 एंजो अमोरे

Enter caption

एंजो अमोरे को WWE में अपने आप को स्थापित करने का ज्यादा वक्त नहीं मिला लेकिन अपने माइक-कौशल के दम पर वह में रोस्टर के सबसे बड़े ड्रा बनने में कामयाब हुए।WWE ने 205 लाइव को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का दारोमदार एंजो के कंधे पर रखा और उन्हें कई बार मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट का हिस्सा बनाया।

आमोरे के निजी जीवन में आए भूचाल के कारण उन्हें अपने WWE कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धोना पड़ा। हालांकि फैन्स ने WWE को उन्हें एक बार फिर साइन करने को हो लेकिन उन्हें सिर्फ इसी वजह से रिलीज नहीं किया गया था।

अमोरे को इस केस के पब्लिक होने के दो महीने पहले ही पता चल गया था कि ऐसा कुछ होने वाला है लेकिन WWE को बताने की वजह उन्होंने अपना मुंह बंद रखा और कंपनी को इसके बारे में कुछ नहीं बताया।WWE छोड़ने के बाद अमोरे ने साफ तौर पर कहा कि वह अब कभी रैसल नहीं करेंगे और फिलहाल वह अपने रेप म्यूजिक में अपने करियर पर ध्यान दें रहे हैं।

# 3 गेल किम

Enter caption

रैसलिंग इतिहास के सबसे बेहतरीन महिला रैसलर्स में से एक मानी वाली गेल किम का WWE रन कठीनाइयों से भरा रहा। मंडे नाइट रॉ पर हुए एक बैटल रॉयल में जब किम को जल्द से जल्द एलिमिनेट होने को कहा है , तब उन्होंने अपने आप को मैच से एलिमिनेट किया , एरिना छोड़कर निकल गई और WWE छोड़ दिया।

शायद WWE को लग रहा था कि वह किम को Evolution के लिए वापस लाने में कामयाब होंगे लेकिन इस पूर्व Impact सुपरस्टार्स ने सोशल मीडिया के माध्यम WWE में वापसी करने से इंकार किया हैं।

# 2 नेविल

Enter caption

कभी कभी ऐसा लगता है कि WWE का क्रूज़रवेट डिवीजन शापित है। पहले एंजो अमोरे, उसके बाद रिच स्वान और अब नेविल को WWE से रिलीज किया गया हैं और गौर करने वाली बात यह है कि इन तीनों ने क्रूज़रवेट चैंपियनशिप जीता था। NXT में अपना नाम बनने वाले नेविल को में रोस्टर में चमकने का मौका ही नहीं गया और जब उन्हें 205 लाइव पर डाला गया, तब यह साफ हो गया था कि कंपनी में अपनी स्थिति से काफी नाराज़ हैं।

हद तो तब हो गई जब उन्हें एंजो अमोरे से हराने को कहा गया। अक्टूबर 2017 को हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में नेविल ने अपना बोरिया-बिस्तर बांधा और निकल गए। आखिरकार उन्होंने कुछ ही हफ्ते नेविल को उनके कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज किया। नेविल ने हाल ही में जापान के ड्रैगन गेट में वापसी की और वह फिलहाल इंडिपेंडेंट रैसलिंग में जीवन में काफी खुश लग रहे हैं।

# 1 सीएम पंक

Enter caption

सीएम पंक एक ऐसे सुपरस्टार जिन्हें WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने से ज्यादा WWE छोड़ने के लिए जाना जाता हैं।चार साल पहले पंक ने WWE छोड़ा था और WWE फैन्स अभी WWE में पंक की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

WWE छोड़ने के बाद, पंक ने UFC में हाथ आजमाया और फिलहाल वह अपने एक्टिंग करियर को लेकर व्यस्त है जो यह दर्शाता है कि पंक रैसलिंग में वापसी करना ही नहीं चाहते हैं।अगर पंक कभी रैसलिंग में वापसी करना चाहे, तो उन्हें एक दर्जन प्रोमोशंस खुशी खुशी साइन कर लेंगी लेकिन पंक ने अभी तक रैसलिंग में वापसी करने के कोई संकेत नहीं दिए है।

हाल ही में WWE डॉक्टर क्रिस अमान के खिलाफ मुकदमा जीतने वाले पंक ट्रिपल एच के प्रति अपनी घृणा में खुल कर बात की है क्योंकि हंटर ने उन्हें उनके शादी के दिन फायर किया था।पंक अपने कॉमिक बुक लिखने और अपने एक्टिंग करियर को छोड़कर शायद ही WWE में वापसी करेंगे।

लेखक- फिलिप मैरी , अनुवादक- संजय दत्ता

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications