WWE के ड्राफ्ट 2021 का समापन रॉ (Raw) के एपिसोड के साथ देखने को मिल जाएगा। स्मैकडाउन (SmackDown) के अंतिम एपिसोड में ड्राफ्ट का आयोजन हुआ था और इस दौरान कई WWE सुपरस्टार्स को नया ब्रांड मिला वहीं कुछ अपने मौजूदा ब्रांड में ही बने रहे। अभी आधे ही सुपरस्टार्स ड्राफ्ट हुए हैं और Raw के एपिसोड में उन्हें भी अपना नया ब्रांड मिल जाएगा।WWE में ड्राफ्ट का काफी महत्व है। इससे Raw और SmackDown को अपनी नई शुरुआत करने का मौका मिलता है। इसके अलावा WWE सुपरस्टार्स के पास भी अपने करियर में एक नया कदम रखने का मौका रहता है। कई सारे सुपरस्टार्स का करियर ड्राफ्ट के बाद बदल जाता है और उन्हें बेहतर तरीके से बुकिंग मिलती है।B/R Wrestling@BRWrestling🔵 DREW MCINTYRE🔴 RK-BRO🔵 THE NEW DAY🔴 EDGERound 2 is wrapped #WWEDraft6:27 AM · Oct 2, 20211013101🔵 DREW MCINTYRE🔴 RK-BRO🔵 THE NEW DAY🔴 EDGERound 2 is wrapped #WWEDraft https://t.co/eE9I36ozRbइस समय WWE में कुछ सुपरस्टार्स संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में अगर उन सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट के बाद जबरदस्त तरीके से पुश मिलता है तो यह काफी अच्छी चीज़ होगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी किस्मत ड्राफ्ट 2021 के बाद पूरी तरह बदल सकती है।5- WWE सुपरस्टार सिजेरो View this post on Instagram A post shared by Claudio Castagnoli (@wwecesaro)सिजेरो के पास काफी टैलेंट है और उनके लिए 2021 काफी अच्छा रहा है। हालांकि, कुछ महीनों से वो संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि WWE के पास उनके लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं है। ड्राफ्ट 2021 के बाद उनकी किस्मत पूरी तरह से बदल सकती है। WWE द्वारा अब इस सुपरस्टार को जरूर अच्छी तरह से पुश मिलना चाहिए। ड्राफ्ट के बाद दोनों रोस्टर्स बदल जाएंगे।ऐसे में वो किसी भी एक ब्रांड का हिस्सा बनते हुए अपनी नई शुरुआत कर सकते हैं। सिजेरो को WWE ने पहले कई मौकों पर गलत तरीके से बुक किया है लेकिन ड्राफ्ट के बाद फैंस उम्मीद करेंगे कि उन्हें बेहतर तरीके से बुकिंग मिले। WWE को उनके टैलेंट का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि मौजूदा समय में WWE के पास अच्छे बेबीफेस सुपरस्टार्स की कमी साफ तौर पर नजर आती है। सिजेरो को एक शानदार विकल्प माना जा सकता है।