WWE के 5 सुपरस्टार्स जिनका ब्रांड ड्राफ्ट में नहीं बदलना चाहिए था 

Ankit
WWE ने बैकी लिंच को SmackDown से RAW में भेज दिया है
WWE ने बैकी लिंच को SmackDown से RAW में भेज दिया है

WWE ने ड्राफ्ट को पूरा कर लिया है और तमाम रेसलर्स का ब्रांड भी बदल दिया गया है। हालांकि कुछ WWE के टॉप स्टार्स का ब्रांड नहीं बदला है लेकिन कुछ WWE के चैंपियंस की अदला बदला हो गई है। फिलहाल, इस WWE ड्राफ्ट को देखकर दोनों ब्रांड काफी संतुलित दिख रहे हैं।

खबरों की माने तो WWE दोनों ब्रांड को एक जैसा बनाना चाहता है जिसके लिए ड्राफ्ट किया गया और बड़े नामों को इधर से उधर भेजा गया है। RAW दूसरे नेटवर्क पर आती है जबकि WWE SmackDown फॉक्स नेटवर्क पर टेलिकास्ट होता है ।

WWE के इस ड्राफ्ट के बाद कई सारे सवाल भी सामने आए हैं कि आखिरी क्यों कुछ रेसलर्स का ब्रांड बदला गया जिसकी जरूरत नहीं थी। हालांकि अब दोनों ब्रांड ज्यादा अच्छे दिख रहे हैं लेकिन यहां हम आपको बताने वाले हैं उन पांच रेसलर्स के बाद में जिनका ब्रांड नहीं बदला जाना था।

5- WWE ने बैकी लिंच को RAW में भेजा

WWE SummerSlam के दौरान बैकी लिंच ने वापसी की थी। आते ही लिंच ने SmackDown विमेंस टाइटल को जीत लिया था। अब ड्राफ्ट के दौरान बैकी लिंच को ब्लू ब्रांड से रेड ब्रांड में भेज दिया गया है। हालांकि साल 2020 में उन्होंने RAW विमेंस चैंपियनशिप को छोड़ दिया था। इस दौरान उन्होंने असुका को चैंपियन बनाया था।

हालांकि बैंकी लिंच का RAW जाना फैंस को पसंद नहीं आया है। हो सकता है कि WWE ने RAW का विमेंस डिवीजन को बढ़ाने के लिए बैकी लिंच को यहां भेजा हो। वैसे देखा जाए तो SmackDown में बैकी लिंच की कहानी अच्छी चल रही थी लेकिन अब एक बार फिर से बैकी की घर वापसी हो गई है। बैकी पहले भी RAW में काम कर चुकी हैं। अब देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि चैंपियनशिप के साथ साथ WWE बैकी लिंच को किन किन रेसलर्स के खिलाफ स्टोरीलाइन देती हैं।

4- WWE ने शार्लेट फ्लेयर को SmackDown में भेजा

बात साफ है कि WWE ने बैकी लिंच को अगर RAW में भेजा है तो शार्लेट फ्लेयर का SmackDown में जाना बनता था। अब इस ड्राफ्ट में शार्लेट को ब्लू ब्रांड में भेज दिया है जिसका वो पहले हिस्सा रह चुकी हैं। हालांकि शार्लेट की कहानी रेड ब्रांड में शानदार थी, हो सकता है कि 22 अक्टूबर से पहले शार्लेट टाइटल हार जाए या फिर दोनों चैंपियन अपना टाइटल बदल ले।

3- WWE ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को RAW में भेजा

WWE ने SmackDown की बाप-बेट की जोड़ी यानी रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो को RAW में भेज दिया है। हालांकि यहां पर कुछ वक्त डॉमिनिक सिंगल में काम करेंगे क्योंकि मिस्टीरियो ने कुछ वक्त का ब्रेक लेने का मन बनाया है। दोनों की जोड़ी टैग टीम में अच्छा काम कर रही थी। दोनों की कहानी द उसोज के साथ चली थी, लेकिन अब RAW में भेजने से इनके लिए नई स्टोरीलाइन का आगाज करना होगा। हालांकि अगर वो SmackDown में रहते तो उनके लिए काफी बेहतर रहता।

2- WWE ने फिर से सैथ रॉलिंस को RAW में भेजा

सैथ रॉलिंस को साल 2020 के ड्राफ्ट के दौरान WWE ने SmackDown में भेजा था लेकिन 2021 में उनकी फिर से घर वापसी हो गई है। हालांकि ब्लू ब्रांड में सैथ रॉलिंस का काम बेहद शानदार था। फैंस के मुताबिक रॉलिंस को रेड ब्रांड में भेजना गलत मूव है क्योंकि वो ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस और रॉलिंस का मैच देखना चाहते थे और अब फिर से फैंस को लंबा इंतजार ही करना होगा।

1- लिव मॉर्गन का फिर से बदल गया ब्रांड

WWE में कई सारे ऐसे रेसलर्स हैं जिनका ब्रांड चेंज नहीं होता है लेकिन कुछ ऐसे भी है जिनका जल्दी जल्दी ब्रांड बदल जाता है। इस लिस्ट में अब एक नाम लिव मॉर्गन का भी शुमार हो गया है। WWE SmackDown में लिव मॉर्गन शानदार काम कर रही थी और माना जा रहा था कि उन्हें टाइटल की पिक्चर में डाला जाएगा लेकिन उनको अब RAW में भेज दिया गया है। मॉर्गन को टैलेंट के मुताबिक ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन Raw से बेहतर उनके लिए SmackDown में रहना हो सकता था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications