WWE ने ड्राफ्ट को पूरा कर लिया है और तमाम रेसलर्स का ब्रांड भी बदल दिया गया है। हालांकि कुछ WWE के टॉप स्टार्स का ब्रांड नहीं बदला है लेकिन कुछ WWE के चैंपियंस की अदला बदला हो गई है। फिलहाल, इस WWE ड्राफ्ट को देखकर दोनों ब्रांड काफी संतुलित दिख रहे हैं। खबरों की माने तो WWE दोनों ब्रांड को एक जैसा बनाना चाहता है जिसके लिए ड्राफ्ट किया गया और बड़े नामों को इधर से उधर भेजा गया है। RAW दूसरे नेटवर्क पर आती है जबकि WWE SmackDown फॉक्स नेटवर्क पर टेलिकास्ट होता है ।WWE@WWEIt's time to SHAKE UP #WWERaw and #SmackDown!These #WWEDraft picks will be in effect after #WWECrownJewel.Who are you most excited for?!09:08 AM · Oct 5, 20213564921It's time to SHAKE UP #WWERaw and #SmackDown!These #WWEDraft picks will be in effect after #WWECrownJewel.Who are you most excited for?! https://t.co/caIna8BLPYWWE के इस ड्राफ्ट के बाद कई सारे सवाल भी सामने आए हैं कि आखिरी क्यों कुछ रेसलर्स का ब्रांड बदला गया जिसकी जरूरत नहीं थी। हालांकि अब दोनों ब्रांड ज्यादा अच्छे दिख रहे हैं लेकिन यहां हम आपको बताने वाले हैं उन पांच रेसलर्स के बाद में जिनका ब्रांड नहीं बदला जाना था।5- WWE ने बैकी लिंच को RAW में भेजाWWE@WWE🔵 #WWEDraft Night 2 Thread 🔴🌟 Round 1 🌟#SmackDown Women's Champion @BeckyLynchWWE is headed to #WWERaw!05:49 AM · Oct 5, 20214476875🔵 #WWEDraft Night 2 Thread 🔴🌟 Round 1 🌟#SmackDown Women's Champion @BeckyLynchWWE is headed to #WWERaw! https://t.co/1kw48R1Sj1WWE SummerSlam के दौरान बैकी लिंच ने वापसी की थी। आते ही लिंच ने SmackDown विमेंस टाइटल को जीत लिया था। अब ड्राफ्ट के दौरान बैकी लिंच को ब्लू ब्रांड से रेड ब्रांड में भेज दिया गया है। हालांकि साल 2020 में उन्होंने RAW विमेंस चैंपियनशिप को छोड़ दिया था। इस दौरान उन्होंने असुका को चैंपियन बनाया था। हालांकि बैंकी लिंच का RAW जाना फैंस को पसंद नहीं आया है। हो सकता है कि WWE ने RAW का विमेंस डिवीजन को बढ़ाने के लिए बैकी लिंच को यहां भेजा हो। वैसे देखा जाए तो SmackDown में बैकी लिंच की कहानी अच्छी चल रही थी लेकिन अब एक बार फिर से बैकी की घर वापसी हो गई है। बैकी पहले भी RAW में काम कर चुकी हैं। अब देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि चैंपियनशिप के साथ साथ WWE बैकी लिंच को किन किन रेसलर्स के खिलाफ स्टोरीलाइन देती हैं।