4- WWE ने शार्लेट फ्लेयर को SmackDown में भेजा
बात साफ है कि WWE ने बैकी लिंच को अगर RAW में भेजा है तो शार्लेट फ्लेयर का SmackDown में जाना बनता था। अब इस ड्राफ्ट में शार्लेट को ब्लू ब्रांड में भेज दिया है जिसका वो पहले हिस्सा रह चुकी हैं। हालांकि शार्लेट की कहानी रेड ब्रांड में शानदार थी, हो सकता है कि 22 अक्टूबर से पहले शार्लेट टाइटल हार जाए या फिर दोनों चैंपियन अपना टाइटल बदल ले।
3- WWE ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को RAW में भेजा
WWE ने SmackDown की बाप-बेट की जोड़ी यानी रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो को RAW में भेज दिया है। हालांकि यहां पर कुछ वक्त डॉमिनिक सिंगल में काम करेंगे क्योंकि मिस्टीरियो ने कुछ वक्त का ब्रेक लेने का मन बनाया है। दोनों की जोड़ी टैग टीम में अच्छा काम कर रही थी। दोनों की कहानी द उसोज के साथ चली थी, लेकिन अब RAW में भेजने से इनके लिए नई स्टोरीलाइन का आगाज करना होगा। हालांकि अगर वो SmackDown में रहते तो उनके लिए काफी बेहतर रहता।