2- WWE ने फिर से सैथ रॉलिंस को RAW में भेजा
सैथ रॉलिंस को साल 2020 के ड्राफ्ट के दौरान WWE ने SmackDown में भेजा था लेकिन 2021 में उनकी फिर से घर वापसी हो गई है। हालांकि ब्लू ब्रांड में सैथ रॉलिंस का काम बेहद शानदार था। फैंस के मुताबिक रॉलिंस को रेड ब्रांड में भेजना गलत मूव है क्योंकि वो ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस और रॉलिंस का मैच देखना चाहते थे और अब फिर से फैंस को लंबा इंतजार ही करना होगा।
1- लिव मॉर्गन का फिर से बदल गया ब्रांड
WWE में कई सारे ऐसे रेसलर्स हैं जिनका ब्रांड चेंज नहीं होता है लेकिन कुछ ऐसे भी है जिनका जल्दी जल्दी ब्रांड बदल जाता है। इस लिस्ट में अब एक नाम लिव मॉर्गन का भी शुमार हो गया है। WWE SmackDown में लिव मॉर्गन शानदार काम कर रही थी और माना जा रहा था कि उन्हें टाइटल की पिक्चर में डाला जाएगा लेकिन उनको अब RAW में भेज दिया गया है। मॉर्गन को टैलेंट के मुताबिक ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन Raw से बेहतर उनके लिए SmackDown में रहना हो सकता था।