WWE में हर एक रेसलर का कॉन्ट्रैक्ट होता है और इसी के तहत ये सभी रेसलर काम किया करते हैं। इस साल WWE ने अपने कई सारे रेसलर्स को बाहर किया है, या फिर कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी थे जिनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था और रिन्यू नहीं किया गया। हालांकि WWE ने काफी सारे कारणों के चलते रेसलर्स को बाहर किया। कुछ पैसों की तंगी, रेसलर्स के लिए अच्छी स्टोरीलाइन ना बनाना। हालांकि कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी थे जिन्होंने खुद अपने रिलीज की डिमांड कर दी थी।SARAYA@RealPaigeWWEJanuary9:13 PM · Sep 15, 202110579719Januaryइसके अलावा काफी सारे सुपरस्टार WWE को छोड़ नई रेसलिंग कंपनी AEW का हिस्सा बनना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने WWE से अपने रिलीज की मांग की। अब 2021 खत्म होने वाला है और कुछ महीनों बाद 2022 का आगाज हो जाएगा, लेकिन आपको यहां बताते हैं कि उन पांच रेसलर्स के बारे में जिनका कॉन्ट्रैक्ट अगले 12 महीनों में खत्म होने वाला है।5- WWE के पूर्व NXT चैंपियन जॉनी गार्गानोWWE NXT के फेमस सुपस्टार और ट्रिपल क्राउन विजेता जॉनी गार्गानो का कॉन्ट्रैक्ट इस साल के दिसंबर में खत्म होने वाला है। फिलहाल अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि उनका अगला कदम क्या होगा। माना जा रहा है कि जॉनी AEW का हिस्सा बन सकते हैं लेकिन WWE इन्हें रोकने की हर मुमकिन कोशिश करेगा। एडम कोल हाल ही में AEW के साथ जुड़े हैं, ऐसे में देखना होगा कि WWE जॉनी को अब क्या ऑफर देती है।Sean Ross Sapp AKA ROCK HARD ERIC SHINS@SeanRossSappFightful Select has learned that NXT Triple Crown Champion Johnny Gargano's WWE contract is expiring in the near future.Full story on FightfulSelect.com. patreon.com/posts/5612752205:01 AM · Sep 14, 20211586258Fightful Select has learned that NXT Triple Crown Champion Johnny Gargano's WWE contract is expiring in the near future.Full story on FightfulSelect.com. patreon.com/posts/56127522 https://t.co/ZEo1BUDc574- पूर्व WWE डीवाज चैंपियन पेजWWE की पूर्व डीवाज चैंपियन पेज का कॉन्ट्रैक्ट अगले साल यानी 2022 की जून में खत्म होने वाला है। पेज ने 21 साल की उम्र में चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। कुछ साल WWE में बेहतरीन काम करने के बाद साल 2018 में उनकी गर्दन में चोट आई जिसके कारण उन्हें रिंग से ब्रेक लेना पड़ा। चोट के बाद वापसी की लेकिन करियर खत्म हो गया। पेज बैकस्टेज काम कर रही हैं और अगले साल देखना होगा कि WWE क्या कदम उठाता है।