2- WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले
WWE Elimination Chamber में बॉबी लैश्ले के ट्रिपल थ्रेट मैच में यूएस टाइटल हारने के बाद उनके बड़े पुश की शुरूआत हो गई थी। इसके बाद लैश्ले ने द मिज को WWE चैंपियन बनने में मदद की थी और Raw के एक एपिसोड के दौरान लैश्ले, द मिज को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।
लैश्ले के WWE चैंपियन बनने के बाद से ही उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो गया है। हालांकि, पिछले कुछ समय में कई सुपरस्टार्स लैश्ले को पिन करने में कामयाब रहे हैं लेकिन लैश्ले को अभी भी स्ट्रॉन्ग बुकिंग मिलना जारी है। यही कारण है कि अभी तक कोई भी सुपरस्टार लैश्ले को हराकर उनसे WWE चैंपियनशिप नहीं जीत पाया है।
1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
रोमन रेंस इस वक्त WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और SummerSlam 2020 में वापसी के बाद से ही कोई भी सुपरस्टार रोमन रेंस को पिन के जरिए हरा नहीं पाया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त रोमन रेंस को WWE में सबसे बेहतरीन बुकिंग मिल रही है।
ट्राइबल चीफ यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से ही ऐज, डेनियल ब्रायन और जॉन सीना जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं और अब उन्हें चुनौती देने के लिए ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर ली है। यह देखना रोचक होगा कि रोमन, ब्रॉक लैसनर को हराने में कामयाब रहते हैं या फिर ब्रॉक, रोमन को हराकर उनकी बादशाहत खत्म कर देंगे।