WWE इतिहास में कई ऐसे ताकतवर सुपरस्टार्स हो चुके हैं जिन्हें हराना काफी मुश्किल होता था। वर्तमान समय में भी WWE में कई ताकतवर सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिन्हें काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी जा रही है। यही वजह है कि इन सुपरस्टार्स को हराना दूसरे रेसलर्स के लिए काफी मुश्किल रहा है।इसके अलावा कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जो कि काफी लंबे समय से कोई भी मैच नहीं हारे हैं। ऐसा लग रहा है कि इन सुपरस्टार्स को आने वाले लंबे समय तक भी कोई सुपरस्टार हरा नहीं पाएगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें हराना काफी मुश्किल है।5- WWE सुपरस्टार कीथ ली View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WWE सुपरस्टार कीथ ली (Keith Lee) की इस हफ्ते Raw में डोमिनेंट हील के रूप में वापसी हुई थी और वापसी के बाद उन्होंने अकीरा टोजावा को बुरी तरह हराया था। देखा जाए तो कीथ ली काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और मैच के दौरान उनपर दबदबा बनाना दूसरे सुपरस्टार्स के लिए आसान नहीं होता है।अब जबकि, कीथ ली ने डोमिनेंट हील के रूप में वापसी की है, ऐसा लग रहा है कि लंबे समय तक कोई भी सुपरस्टार उन्हें हरा नहीं पाएगा। बता दें, कीथ ली मेन रोस्टर में मौजूद एकमात्र ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने कैरियन क्रॉस को क्लीन तरीके से हराया था।4- WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस View this post on Instagram A post shared by Official Karrion Kross © (@wwekarrionkross)WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) का मेन रोस्टर में आने के बाद अनडिफिटेड स्ट्रीक जरूर टूट गया था लेकिन उन्हें मेन रोस्टर में भी डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक किया जाना जारी है। यही कारण है कि जैफ हार्डी और कीथ ली से हारने के बाद क्रॉस को कोई भी सुपरस्टार हरा नहीं पाया है।देखा जाए तो NXT की तरह ही मेन रोस्टर में दूसरे सुपरस्टार्स के लिए कैरियन क्रॉस को हराना काफी मुश्किल रहा है। मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद क्रॉस अभी तक किसी भी सुपरस्टार के खिलाफ फ्यूड में आ नहीं पाए हैं और यह देखना रोचक होगा कि उनका पहला प्रतिद्वंदी कौन होने वाला है।