WWE में लव स्टोरी बहुत जल्द बनती है। कई सारे रेसलर्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने साथी सुपरस्टार के साथ शादी कर ली। सबसे बड़ा उदाहरण ट्रिपल एच (Triple H) और स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie Mcmahon) हैं। इनके अलावा भी कुछ WWE रेसलर्स ऐसे हैं जिन्होंने अपना परिवार साथी रेसलर्स के साथ बढ़ाया है। दूसरी ओर WWE के कुछ रेसलर्स की शादी उनसे हुई जिनकी पत्नियों रिंग में नहीं बल्कि खुद का बिजनेस या फिर कहीं और जॉब करती हैं या फिर एक्ट्रेस हैं।कुछ वक्त पहले हमने आपको बताया था कि किन किन सुपरस्टार्स की पत्नियां रिंग में नहीं बल्कि खुद का काम करती हैं। जिसमें गोल्डबर्ग, ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स शामिल थे। इस स्लाइड में आपको हम बताने वाले हैं उन पांच रेसलर्स के बारे में जिनकी शादी एक्ट्रेस से हुई है।5- WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन और कोरी कैंपफील्ड View this post on Instagram A post shared by earthmamarising (@earthmamarising)11 साल पहले WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन ने अपनी गर्लफ्रेंड कोरी कैंपफील्ड से शादी की। कोरी का असली नाम छी-छी छींकल हैं और वो पेशे से शॉर्ट फिल्मों में काम किया करती हैं। साल 2011 में कैंपफील्ड ने एक शॉर्ट फिल्म में काम किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोफी की पत्नी कई सारी फिल्मों में छोटा छोटा किरदार निभा चुकी हैं। कोफी किंग्सटन के दो बच्चे हैं एक काई और दूसरा ओरिओन है।4- WWE सुपरस्टार गोल्डबर्ग और वैंडाWanda Goldberg@WandaGoldbergWith my hubby @Goldberg #love #baseball02:17 AM · Jul 10, 2016536With my hubby @Goldberg #love #baseball https://t.co/8QladgRRI3WWE Hall of Famer गोल्डबर्ग ने कई फिल्मों में छोटा अभिनय किया है और साथ साथ रेसलिंग का भी हिस्सा रहे हैं। उनकी पत्नी वैंडा भी फिल्मों से कनेक्शन रखती हैं क्योंकि वो भी एक स्टंट विमेन हैं। लगभग 21 साल हो गए हैं वैंडा फिल्मों में काम कर रही हैं और उन्होंने कई बार बॉडी डबल का रोल किया है। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। हालांकि गोल्डबर्ग का करियर फिल्मों में नहीं चला लेकिन उनकी पत्नी ने काफी काम किया है।