WWE में अक्सर चीज़ों में बदलाव देखने को मिलता रहता है और कंपनी समय-समय पर अपने प्रोग्रामिंग और सुपरस्टार्स में तरह-तरह के बदलाव करती रहती है। बता दें, जब WWE में किसी सुपरस्टार को सफलता नहीं मिल रही होती है तो कंपनी उस सुपरस्टार के कैरेक्टर में बदलाव करने का फैसला करती है। इसके अलावा कई बार सुपरस्टार्स के एंट्रेस और थीम सांग में भी बदलाव किया जाता है।यही नहीं, कई बार कंपनी सुपरस्टार्स के नाम में बदलाव करते हुए उनके नाम को छोटा-बड़ा करती रहती है। बता दें, हाल ही में भी कंपनी नेे कई सुपरस्टार्स के नाम में बदलाव किया है। इस आर्टिकल में हम WWE के 5 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके नाम में हाल ही में बदलाव किया गया।5- WWE सुपरस्टार मैडकैप मॉस View this post on Instagram A post shared by Michael J. Rallis (@riddickmoss)24 सिंतबर 2021 को हुए WWE SmackDown के एपिसोड के जरिए रिडिक मॉस की लंबे समय बाद टेलीविजन पर वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद से ही मॉस, हैप्पी कॉर्बिन के साथ टीम बना चुके हैं। मॉस की वापसी के बाद उनके नाम में बदलाव किया जा चुका है।बता दें, अब मॉस के नाम से रिडिक हटाकर इसकी जगह मैडकैप जोड़ दिया गया है और अब उन्हें मैडकैप मॉस नाम से जाना जाएगा। इससे पहले मॉस के साथी कॉर्बिन के नाम में भी बदलाव किया गया था जिनका नाम बैरन कॉर्बिन से बदलकर हैप्पी कॉर्बिन कर दिया गया है।4- WWE सुपरस्टार कीथ 'बीयरकैट' ली View this post on Instagram A post shared by Keith Lee (@realkeithlee)कीथ ली ने WWE में वापसी के बाद हील टर्न ले लिया था और उनके कैरेक्टर में बदलाव के साथ-साथ नाम में भी बदलाव किया गया था। बता दें, कीथ ली के नाम में बदलाव करके कीथ 'बीयरकैट' ली कर दिया गया था और अब उनके नाम में एक और बदलाव करके उनका नाम बीयरकैट ली कर दिया गया है।वापसी के बाद से ही बीयरकैट ली को डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया है और दो हफ्ते पहले Raw में उन्होंने सेड्रिक एलेक्जेंडर को बुरी तरह हराया था। इस मैच के बाद शैल्टन बेंजामिन और कीथ ली का आमना-सामना देखने को मिला था और ऐसा लग रहा है कि जल्द ही कीथ ली और हर्ट बिजनेस के बीच फ्यूड शुरू हो सकता है।