WWE में किसी भी सुपरस्टार का सफल होना कई चीजों पर निर्भर करता है। हालांकि, सभी सुपरस्टार्स परफेक्ट नहीं होते हैं और कई ऐसे सुपरस्टार्स होते हैं जिनकी माइक स्किल्स काफी साधारण होती है। इसके अलावा कई सुपरस्टार्स ऐसे भी होते हैं जो दर्शकों से जुड़ने में नाकाम रहते हैं। WWE में कई ऐसे उदाहरण मौजूद हैं जहां किसी सुपरस्टार के साथ मैनेजर लाये जाने की वजह से उस सुपरस्टार को काफी ज्यादा सफलता मिली थी।WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) एक ऐसे ही सुपरस्टार हैं जिन्हें MVP के साथ आने के बाद काफी सफलता मिली थी। इसके अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns) के भी हील सुपरस्टार के रूप में वापसी करने के बाद पॉल हेमन को साथ लाने की वजह से काफी सफलता मिली है। वर्तमान समय में भी WWE के कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें मैनेजर के साथ लाए जाने की वजह से काफी ज्यादा फायदा हो सकता है और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।5- WWE सुपरस्टार कीथ ली View this post on Instagram A post shared by Keith Lee (@realkeithlee)WWE सुपरस्टार कीथ ली को NXT में काफी ज्यादा सफलता मिली थी। हालांकि, मेन रोस्टर में आने के बाद उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली है। वर्तमान समय में कीथ ली हील टर्न लेने की तैयारी कर रहे हैं और पिछले कुछ समय में वह कई डार्क मैच लड़ते हुए दिखाई दिए हैं। कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट्स की माने तो एडम कोल का मेन रोस्टर डेब्यू कराके उन्हें कीथ ली का मैनेजर बनाया जाना था, हालांकि, एडम कोल वर्तमान समय में AEW का हिस्सा बन चुके हैं। View this post on Instagram A post shared by Keith Lee (@realkeithlee)देखा जाए तो कीथ ली के साथ मैनेजर लाए जाने की वजह से उन्हें काफी फायदा हो सकता है। यही कारण है कि कीथ ली की WWE टेलीविजन पर मैनेजर के साथ वापसी होनी चाहिए। अगर कीथ ली के साथ किसी को मैनेजर के रूप में लाया जाता है तो इससे कीथ ली का काम आसान हो जाएगा। इसके बाद कीथ को केवल अपने मैचों पर ध्यान होगा जबकि उन्हें फैंस के बीच हाइप करने की सारी जिम्मेदारी उनके मैनेजर की होगी।