WWE में रेसलर्स रिटायरमेंट लेते हैं उसके बाद फिर से वापसी कर लेते हैं। रिक फ्लेयर (Ric Flair) जो रेसलिंग के दिग्गज हैं कई बार रिटायर हो चुके हैं। वहीं कुछ सुपरस्टार्स का रिटायरमेंट कब होता है फैंस को पता नहीं लगता । WWE में सुपरस्टार्स चोट के कारण भी रिंग को छोड़ देते हैं लेकिन कुछ सालों में वापसी करते हैं। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण ऐज (Edge) हैं। यहां हम आपको बताने वाले हैं उन 5 रेसलर्स के बारे में जिनका रिटायरमेंट बड़ी चुप चाप तरीके से हुआ।5- WWE के पूर्व सुपरस्टार डीन मैलेंकोGeorge Tahinos@GeorgeTahinosECW Legends @OfficialTAZ, @itsjerrylynn, @chrisjericho and Dean Malenko with @TonyKhan10:07 AM · Oct 7, 202183585ECW Legends @OfficialTAZ, @itsjerrylynn, @chrisjericho and Dean Malenko with @TonyKhan https://t.co/yKrZUK4FDQWWE के पूर्व रेसलर डीन मैलेंको ए कऐसे रेसलर थे जिन्होंने रिंग में बेहतरीन काम किया। डीन ने अपने रिंग स्किल्स के साथ साथ फैंस को भी अच्छे मैच दिए थे। वहीं WCW और ECW में उनके योगदान को याद किया जाता है जबकि WWE में उनकी एंट्री जबरदस्त थी। जब उनको WWE में नया किरदार दिया गया तब ऑडियंस को ज्यादा पसंद नहीं आया। साल 2001 में उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया था।4- पूर्व सुपरस्टार समर रेSummer Rae@DanielleMoinetThe @WWE Universe has spoken. Here's what I'll be wearing tonight on #RAW! #SummerRae http://t.co/CtUabz0DmS07:29 AM · Jun 4, 2013323136The @WWE Universe has spoken. Here's what I'll be wearing tonight on #RAW! #SummerRae http://t.co/CtUabz0DmSWWE में समर रे ने फैंडांगो के साथ डेब्यू किया था। थोड़ी बहुत कामयाबी के बाद उनका गिमिक फ्लॉप हो गया। जिसके बाद समर रे ने फैशन पुलिस टीम का भी अंत कर दिया था। समर रे ने कुछ स्टोरीलाइन में काम किया है जिसमें रुसेव के साथ दिखी थीं। हालांकि बाद में उन्होंने इनरिंग करियर को अलविदा बोल दिया और मॉडलिंग करियर पर ध्यान दिया।