WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने इस कंपनी को दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट कंपनी बनाने के लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने काफी सारे सुपरस्टार्स के साथ मिलकर काम किया है और उनमें से कुछ इनके करीबी दोस्त भी बन चुके हैं।
1980 के दशक में मैकमैहन और हल्क होगन ने मिलकर इस कंपनी को बढ़ा बनाया। वहीं 1990 में मैकमैहन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने मिलकर कंपनी को और अच्छा बनाकर एटीट्यूड एरा को फैंस का पसंदीदा बनाया। अब आज के समय में जॉन सीना, रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन जैसे बड़े स्टार्स के साथ मिलकर वह कंपनी को और बड़ा बना रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे सुपरस्टार भी हैं जिन्होंने कंपनी के बॉस के खिलाफ जाकर परिणाम भुक्ता। आइए जानते हैं ऐसे 5 रैसलर्स के बारे में जिनके साथ मैकमैहन दोबारा दोस्ती नहीं करेंगे।
#5 लेक्स लुगर
साल 1994 में WWF ने लेक्स को कंपनी का बड़ा स्टार बनाने का फैसला लिया था। साल 1993 के रॉयल रंबल में एक हील के तौर पर आने के बाद से ही इन्हें एक अमेरिकन हीरो के तौर पर फेस बनाया गया। इनका मैच WWF चैंपियन योकोजुना के साथ भी हुआ लेकिन चैंपियनशिप जीतने में नाकाम होने के बाद उन्होंने अगले साल WCW के लिए कंपनी को छोड़ दिया।
उसके बाद वह रॉ और नाइट्रो में एक ही रात को नज़र आए लेकिन इस बारे में विंस नहीं जानते थे। ऐसा होते हुए देख वह काफी गुस्सा हुए और उन्होंने लुगर के साथ दोबारा काम नहीं किया।
#4 मार्टी जैनेटी
माटी ने मशहूर WWE रैसलर शॉन माइकल्स के साथ मिलकर अपने आप को एक बड़ा टैग टीम स्टार बनाया। हालांकि उनके कारण कंपनी कई बार मुसीबत में भी पढ़ी और मार्च 1992 में इन्हें कंपनी से निकाल दिया गया जब जैनेटी ने एक पुलिस ऑफिसर पर हमला किया।
अगले साल वह फिर लौटी लेकिन उन्हें एक बार फिर निकाल दिया गया जब अफवाहें आने लगी कि उन्होंने रॉयल रम्बल के दौरान नशे में होते हुए माइकल्स के साथ लड़ा था। साल 2005 में अपनी वापसी करने के बावजूद भी मैकमैहन और उनके बीच के हालात नहीं सुधरे।
#3 शेन डग्लस
जब शेन 1990 के दौरान WWF में आए थे तब वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। उसके बाद वह ECW में गए जहां उन्होंने अपने आप को बड़ा स्टार बनाया। फिर उन्होंने WWF को दोबारा से जॉइन किया लेकिन इस बार एक खराब गिमिक के साथ।
कुछ महीनों तक इस किरदार को निभाने के बाद उन्होंने कंपनी से जाते-जाते मैकमैहन को खरी खोटी सुनाई। 1999 के दौरान इन्होंने WWF में अपनी वापसी करने का सोचा लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से उन्होंने WCW को ज्वाइन किया।
#2 स्कॉट स्टेनर
जब मार्च 2001 में WCW बंद हुई तब स्कॉटकंपनी के बड़े सितारों में से एक थे। इन्होंने साल 2002 में WWE को ज्वाइन किया लेकिन वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। ट्रिपल एच के साथ चली इनकी दुश्मनी काफी खराब रही और साल 2004 में ने कंपनी से निकाल दिया गया।
उसके बाद से ही इन्होंने विंस की बेटी स्टैफनी और ट्रिपल एच के खिलाफ कई बुरी बातें कही और अब शायद ही मैकमैहन इनसे दोस्ती करना चाहेंगे।
#1 CM पंक
कंपनी में सफलता मिलने के बावजूद CM पंक करियर ज्यादा अच्छा नहीं रहा और इसका कारण कंपनी के साथ चले उनके विवाद हैं। साल 2014 में कंपनी से निकलने के बाद उन्होंने यह दावा किया कि बीमार होने के बावजूद कंपनी उनसे रैसलिंग करवाती थी।
इसके बाद WWE डॉक्टर क्रिस एमान ने इनके खिलाफ लॉसूट किया जिसे पंक ने जीत लिया। पंक ने कई बार ये बताया है कि वह अब कभी रैसलिंग नहीं करेंगे और WWE में तो बिल्कुल नहीं। इसलिए हम कह सकते हैं कि मैकमैहन और पंक के बीच हालात अभी भी बिगड़े हुए हैं और शायद ही इन दोनों की दोस्ती फिर से होगी।