#5 द रॉक
रॉक और जॉन सीना रैसलिंग जगत के दो बड़े नाम हैं और साल 2011 में उनके बीच फ्यूड हुआ और इस फ्यूड से दर्शक समझ गए कि उनके बीच कुछ खास बात है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच दो रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट खेले गए। हालांकि ये मैच तकनीकी रूप से बढ़िया नहीं था लेकिन इसका बिल्ड अप बेहतरीन था। हर बार दोनों ने मिलकर कई बेहतरीन प्रोमो दिए और कई बार दोनों ने अपनी हदें पार कर दी। अपनी हदें पार करना कहानी का हिस्सा तो नहीं थी, लेकिन ये दोनों के दिल की बात थी जो सामने आ रही थी। रोस्टर के बाकी रैसलर्स की तरह ही जॉन सीना को इस बात से समस्या थी कि साल भर इतना काम न करने के बावजूद भी रॉक को इतना महत्व क्यों दिया जा रहा था। इस वजह से रॉक भी जॉन सीना को वापस जवाब देने लगे। अंदरूनी उलझनें होने के बावजूद दोनों स्टार्स प्रोफेशनल थे और उन्होंने ये बात सुनिश्चित करी की इसका असर उनके मैच पर न पड़े।