#3 चावो ग्युरेरो
साल 2011 में कंपनी छोड़ने वाले चावो ग्युरेरो ने कई बार कंपनी की बुराई की है और जॉन सीना भी चावो ग्युरेरो के ग़ुस्से का शिकार हुए। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर चावो ग्युरेरो ने कहा कि जॉन सीना ओवररेटेड हैं और उनकी तुलना हल्क हॉगन या फिर द अल्टीमेट वारियर से नहीं कि जा सकती। ट्विटर पर प्रतिक्रिया के बाद चावो ने आगे जाकर कई इंटरव्यू में भी जॉन सीना की बुराई की और वो कभी अपनी बात से पीछे नहीं हटे। चावो ग्युरेरो अब लुचा अंडरग्राउंड में काम कर रहे हैं और WWE में उनकी वापसी की कोई उम्मीद नहीं है, इसके पीछे का कारण शायद जॉन सीना ही हैं।
Edited by Staff Editor