#2 सीएम पंक
Ad
सीएम पंक अपने दिल मे कुछ नहीं रखते और सब कुछ कह डालते हैं, इसी वजह से वो दर्शकों के चहिते हैं। कंपनी में रहते हुए पंक ने कई बातें कहीं जो सब दर्शकों के दिल मे थी। उसमें से एक था जॉन सीना को मिल रहा अत्याधिक पुश। हालांकि कईयों का मानना है कि पंक का पाइपबोम्ब स्क्रिप्टेड था लेकिन इसपर कोई सवाल नहीं उठा सकता कि पंक ने जो कहा वो ग़ुस्से में आकर कहा। इसके अलावा पंक ने इस बात पर भी चर्चा की कैसे जिन रैसलर्स को रैसलिंग करने आती है, WWE उन्हें रोके रखती है। पंक जैसे सुपरस्टार के लिए सीना के नीचे काम करना सही नहीं था और शायद इसी लिए आज भी पंक और सीना के बीच दूरी बनी हुई है।
Edited by Staff Editor