WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी (Extreme Rules 2021) का शानदार अंत हुआ। इस पीपीवी में फैंस को एक्शन ड्रामा और रोमांच देखने को मिला। हर मैच को फैंस ने काफी पसंद किया क्योंकि इसमें शानदार रेसलिंग स्किल्स के साथ साथ फ्यूचर की स्टोरीलाइंस भी दिखी। अब WWE अगले महीने सुपरस्टार्स का ड्राफ्ट करने वाला है जिसमें रेसलर्स के ब्रांड की अदला बदली होने वाली है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि किसको कौन सा ब्रांड मिलता है। इस ड्राफ्ट में Extreme Rules का बहुत बड़ा योगदान होगा क्योंकि पीपीवी की परफॉर्मेंस ही सुपरस्टार्स के ब्रांड को तय करने वाली है।WWE के इस पीपीवी में कई सारे चैंपियनशिप मैच देखने को मिले थे लेकिन किसी में भी कोई बदलाव नहीं हुआ और हर चैंपियन ने अपने खिताब को रिटेन किया। ऐसे में कुछ ऐसे रेसलर्स भी सामने आए जिन्हें अब पुश मिलने वाला है। यहां हम बात उन रेसलर्स की करने वाले हैं जिनका करियर अब आगे बढ़ने वाला है।5- WWE के यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्टWWE@WWEPure respect. Love to see it.#ExtremeRules @ArcherOfInfamy @JEFFHARDYBRAND07:12 AM · Sep 27, 20216750920Pure respect. Love to see it.#ExtremeRules @ArcherOfInfamy @JEFFHARDYBRAND https://t.co/VzVcpbuk2Mडेमियन प्रीस्ट को इस पीपीवी में अपने टाइटल को रिटेन करना था और उन्होंने वैसा ही किया। जैफ हार्डी और शेमस के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच में प्रीस्ट की जीत हुई और उन्होंने अपने टाइटल को रिटेन किया। अब WWE प्रीस्ट को अच्छा पुश देने का मन बना चुका है। प्रीस्ट को आगे बढ़ाने के लिए WWE के पूर्व चैंपियंस के खिलाफ मैच दे सकता है। इससे प्रीस्ट को काफी ज्यादा फायदा भी हो सकता है।4- लिव मॉर्गन को मिल सकता है WWE में अच्छा पुशWWE Deutschland@WWEDeutschlandHow it started vs. how it's going! @YaOnlyLivvOnce #LivMorgan #ExtremeRules07:06 AM · Sep 27, 20212846319How it started vs. how it's going! @YaOnlyLivvOnce #LivMorgan #ExtremeRules https://t.co/zxcQhqMJqAलिव मॉर्गन का करियर WWE में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हालांकि मॉर्गन ने WWE Extreme Rules में अच्छा मैच कार्मेला के खिलाफ लड़ा। इस मैच में मॉर्गन ने जीत का स्वाद चखा और WWE यूनिवर्स को अपनी रेसलिंग स्किल्स को साबित किया। अब मॉर्गन को WWE ड्राफ्ट के दौरान बेहतर करियर के लिए RAW में भेज सकती है जिससे रेड ब्रांड के विमेंस डिवीजन को भी फायदा मिलेगा।