WWE में सुपरस्टार्स को एक अच्छी स्टोरीलाइन दी जाती है। हालांकि वो असल जिंदगी की कहानी में भी काम कर रहे होते हैं। WWE में काफी सारे रेसलर्स अपने काम से ब्रेक लेते हैं , कुछ अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं जबकि कुछ विमेंस सुपरस्टार्स मां बनने के चलते रिंग से दूरी बना लेती हैं। पिछले साल आपको याद होगा कि चैंपियन रहते हुए कैसे बैकी लिंच (Becky Lynch) ने पहले सभी फैंस को गुडन्यूज दी थी फिर उन्होंने अपना टाइटल असुका को दे दिया था जो WWE Money In The Bank विजेता थी।इतना ही नहीं WWE में कुछ विमेंस रेसलर्स ऐसी भी है जो मां बनने के बाद आज भी काम कर रही हैं और उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से फैंस को यादगार मैच दिए हैं। WWE अपनी इन रेसलर्स का खास ख्याल भी रखता है। अब हम आपको यहां बताने वाले हैं उन विमेंस सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने मां बनने के बाद भी टाइटल को जीता है।5- WWE की पूर्व चैंपियन सेबलPWP Nation - NFTs 🔥@PWPNationFact: Sable is one of the most popular females in WWE history. Her popularity rivaled that of Stone Cold Steve Austin for a time in 1998-1999. However, her inability to adapt to the wrestling part of the business has hindered her legacy to wrestling fans.Is she #WWEHOF bound?00:23 AM · Jun 26, 2018124Fact: Sable is one of the most popular females in WWE history. Her popularity rivaled that of Stone Cold Steve Austin for a time in 1998-1999. However, her inability to adapt to the wrestling part of the business has hindered her legacy to wrestling fans.Is she #WWEHOF bound? https://t.co/MtcRYiw3UXसेबल को WWE से रिटायरमेंट लिए लगभग दो दशक हो चुके हैं। आज सेबल द बीस्ट ब्रॉक लैसनर की पत्नी हैं लेकिन 1980 में सेबल ने बेटी मरिया को जन्म दिया और उनके पति की मौत 1991 में हो गई थी। हालांकि 1991 और 2000 के बीच सेबल ने WWE डीवाज चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।4- WWE की पूर्व चैंपियन असुका View this post on Instagram A post shared by WWEAsuka (@wwe_asuka)WWE में असुका ने साल 2016 के दौरान अपना डेब्यू किया था जिसके बाद NXT में उन्होंने कई शानदार मैच दिए। उन्होंने गोल्डबर्ग की स्ट्रीक को तोड़ा और अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज किया। हालांकि असुका मेन रोस्टर में आने के बाद चैंपियन भी बनीं लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि उस वक्त असुका मां बन चुकी थी और उन्होंने WWE में ये मुकाम बच्चे के जन्म के बाद हासिल किया था।