4- साल 2005 में बतिस्ता को WWE SmackDown में भेजा गया
साल 2005 के दौरान जॉन सीना और बतिस्ता बहुत बड़ा नाम WWE का बन चुके थे। ड्राफ्ट के दौरान ब्लू ब्रांड के चैंपियन जॉन सीना को RAW में भेजा गया और SmackDown के पास कोई चैंपियन नहीं था। जिसके बाद JBL के रूप में नया चैंपियन मिला था। हालांकि उनकी खुशी ज्यादा देर की नहीं थी और SmackDown ने ड्राफ्ट में बतिस्ता को अपने खेमे में शामिल किया गया। बतिस्ता का आने ब्लू ब्रांड में सबसे चौंकाने वाला ड्राफ्ट था।
3- साल 2002 में अंडरटेकर को RAW में ड्राफ्ट किया गया
जैसा की हमने आपको बताया कि साल 2002 में पहली बार WWE ड्राफ्ट हुआ था। इस ड्राफ्ट से काफी सारे सुपरस्टार्स नराज थे जिसमें अंडरटेकर का नाम भी शामिल था। उस ड्राफ्ट में रिक फ्लेयर सुपरस्टार्स के ड्राफ्ट का ऐलान कर रहे थे। अंडरटेकर उस वक्त SmackDown का हिस्सा थे लेकिन रिक फ्लेयर ने उनका नाम बोला और उन्हें RAW में भेज दिया। जिसके बाद टेकर का गुस्सा बैकस्टेज देखने को मिला। बता दें कि 2002 की WrestleMania में डैडमैन ने रिक फ्लेयर को हराया था।