2- साल 2002 में ट्रिपल एच को SmackDown में भेजा गया
WWE WrestleMania 20 के बाद साल 2004 में RAW में सुपरस्टार्स का ड्राफ्ट हुआ। तब पॉल हेमन ने तुरंत ट्रिपल एच को RAW से ड्राफ्ट कर SmackDown में अपने साथ जोड़ लिया। हालांकि ट्रिपल एच ने ब्लू ब्रांड में दस्तक नहीं दी थी और उसके बाद फिर से उन्हें RAW में भेजा गया था। उस दौरान WWE यूनिवर्स कंपनी के इस फैसले से हैरान हो गया था।
1- साल 2005 में जॉन सीना को RAW में ड्राफ्ट किया गया
साल 2005 में जॉन सीना एक रेसलर से सुपरस्टार बन चुके थे। ड्राफ्ट के दौरान RAW ने काफी देर के सस्पेंस के बाद खुलासा किया कि SmackDown के चैंपियन जॉन सीना अब RAW का हिस्सा बन गए हैं। ये सब इसलिए हुआ था क्योंकि जॉन सीना ने बहुत कम वक्त में WWE में अपना नाम बना लिया था और RAW में आने के बाद उन्होंने कंपनी को बुलंदियों तक पहुंचा दिया था, वहीं SmackDown को सीना की कमी खली।
Edited by मयंक मेहता