ब्रह्मा बुल, महान, स्पोर्ट्स और मनोरंजन की दुनिया का सबसे चहेता नाम। आप उनकी और तारीफ करना चाहेंगे। ये सच है कि रॉक WWE के सबसे फेमस सुपरस्टार हैं, जिनके ब्रांड वैल्यू आज भी रिंग के अंदर और बाहर दोनों जगह कायम है।
रॉक की गैरमौजूदगी में यही दर्जा जॉन सीना को मिल रहा है। इसी की वजह से रॉक का करियर WWE से हॉलीवुड में परवान चढ़ा। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच अंतर निकाला जाए तो एक चुलबुले किस्म के टैलेंटेड रेसलर हैं और दूसरे एक बेहतरीन टीम खिलाड़ी हैं।
मुहावरे के तौर पर देखा जाए तो रॉक WWE के माउंट रशमोर में सबसे टॉप पर होंगे। रॉक ने बहुत सारे रेसलरों को सुपरस्टार बनने में मदद की, जिन्होंने बाद में WWE में अपना डंका बजाया, हालांकि उनमें क्रिस जैरिको, ब्रॉक लेसनर नहीं है।
क्रिस जैरिको और ब्रॉक लेसनर शुरुआत से ही मेन इवेंट के काबिल सितारे रहे हैं। रॉक के बडप्पन और टीम भावना का पता इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मिड कार्डर्स को ऊपर रखा, जिन्होंने अपने करियर में नई ऊंचाइयां छूई।
अलग-अलग तरह के सरप्राइज और उनका स्टाइल रॉक की पॉपुलैरिटी और फेम का प्रमाण है। WWE के कुछ सुपरस्टार्स को रॉक को हराने में कामयाबी भी मिली।
ऐसे 5 नामों पर नजर डालते हैं 10 बार के चैंपियन रॉक पर सरप्राइजिंग जीत हासिल की।