5 आश्चर्यजनक नाम जिन्होंने रॉक के खिलाफ जीत हासिल की है

steveblackman-1448688960-800

ब्रह्मा बुल, महान, स्पोर्ट्स और मनोरंजन की दुनिया का सबसे चहेता नाम। आप उनकी और तारीफ करना चाहेंगे। ये सच है कि रॉक WWE के सबसे फेमस सुपरस्टार हैं, जिनके ब्रांड वैल्यू आज भी रिंग के अंदर और बाहर दोनों जगह कायम है। रॉक की गैरमौजूदगी में यही दर्जा जॉन सीना को मिल रहा है। इसी की वजह से रॉक का करियर WWE से हॉलीवुड में परवान चढ़ा। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच अंतर निकाला जाए तो एक चुलबुले किस्म के टैलेंटेड रेसलर हैं और दूसरे एक बेहतरीन टीम खिलाड़ी हैं। मुहावरे के तौर पर देखा जाए तो रॉक WWE के माउंट रशमोर में सबसे टॉप पर होंगे। रॉक ने बहुत सारे रेसलरों को सुपरस्टार बनने में मदद की, जिन्होंने बाद में WWE में अपना डंका बजाया, हालांकि उनमें क्रिस जैरिको, ब्रॉक लेसनर नहीं है। क्रिस जैरिको और ब्रॉक लेसनर शुरुआत से ही मेन इवेंट के काबिल सितारे रहे हैं। रॉक के बडप्पन और टीम भावना का पता इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मिड कार्डर्स को ऊपर रखा, जिन्होंने अपने करियर में नई ऊंचाइयां छूई। अलग-अलग तरह के सरप्राइज और उनका स्टाइल रॉक की पॉपुलैरिटी और फेम का प्रमाण है। WWE के कुछ सुपरस्टार्स को रॉक को हराने में कामयाबी भी मिली। ऐसे 5 नामों पर नजर डालते हैं 10 बार के चैंपियन रॉक पर सरप्राइजिंग जीत हासिल की।

#1 स्टीव ब्लैकमैन

कंपनी की हार्डकोर चैपिंयनशिप के हेयडे के दौरान ब्लैकमैन का MMA का रेसलिंग का तरीका काफी फेमस हुआ था। फैमिली फ्रैंडली प्रोग्रामिंग के चलते WWE ने स्टीव को जल्द ही रैलिगेट कर दिया था। एटिट्यूट एरा के बहुत सारे फैन्स आपको बता देंगे कि जब स्टीव कंपनी के साथ थे तो उन्होंने एक-दो काफी अच्छे मूमेंट्स कंपनी को दिए।उनके करियर की सबसे बड़ी जीत 10 बार के वर्ल्ड चैंपियन रॉक के खिलाफ थी। हालांकि ये जीत को ज्यादा बेहतर करार दिया जा सकता था, वो नेशन के अंदर ही लड़ रहे थे। डी लो ब्राउन के अनजाने सपोर्ट के कारण स्टीव ब्लैकमैन रॉक को हराने में कामयाब रहे। उन्होंने कंपनी में रहते हुए अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। ब्लैकमैन के हार्डकोर डिवीजन में कारनामे जबरदस्त होते थे। केन सैमरोक के साथ उनकी जोड़ी ने नेशन ऑफ डॉमिनेशन के खिलाफ स्टीव के नॉन हार्डकोर करियर को नई ऊंचाइंया दी। उसके बाद को स्टैंड अप कॉमेडी के लिए बनकर रह गए।

#2 अल स्नो

youtube-cover

मैच का नतीजा हालांकि न्यू ऐज आउटलॉज़ की दखलअंदाजी से निकला। ह्यूस्टिन के दर्शकों में से किसी को भी अल स्नो के खिलाफ बैटिंग करने के लिए ब्लेम नहीं किया जा सकता। शुरुआत जबरदस्त प्रोमो के साथ हुई। रॉक के लिए अल स्नो के खिलाफ जीत बड़ी ही आसान नजर आ रही थी। लेकिन रॉक के लिए कुछ भी प्लान के मुताबिक नहीं हुआ। जाहिर तौर पर रॉक ट्रिपल एच की हिट लिस्ट पर थे। मैकमैन-हैम्सली एरा के रोड डॉग, बिल गन मैच के खलल डालने के लिए आ गए। रॉक उस समय ट्रिपल एच के चिर प्रतिद्वंदी हुआ करते हुए थे। मैकमैन-हैम्सली का आज भी दबदबा कायम है। उन्होंने सभी एरा की प्रोग्रामिंग की है। लोगों को अश्योर किया जा सकता है कि एक स्टार के उपर दूसरा सुपरस्टार लाना सिर्फ ईगो की बात तक ही सीमीत रहे। आप इस बात को मानेंगे कि मैसी मैनीक्वीन चालबाजी के लिए फेमस अल स्नो का हारना कम नुकसानदेह है।

#3 बिली गन

youtube-cover

साल 1999 के बीच में, जिसमें कि किंग ऑफ द रिंग की जीत शामिल है। बिली गन रोड डॉग के साथ न्यू आउटलॉज़ के साथ कुछ फेमस हो चुके थे। वो WWE में बड़े स्टारडम को पाने के काफी करीब थे। उनकी बडी जीतों में मैनकाइंड औऱ केन जैसे सुपरस्टार्स का नाम भी शामिल है। रॉक के खिलाफ मिली जीत उनके करियर की सबसे अच्छी जीत साबित हुई। बिली गन के साथ रॉक की फाइट इसीलिए हुई थी क्योंकि स्टोन कोल्ड बिली गन के साथ इस एंगल पर काम करने के इच्छुक नहीं थे। उनका ये मौका उनकी माइक पर कम काबिलियत के चलते दिया या दूसरे सुपरस्टार्स के आने की वजह से दिया था। बिली गन के सिंग्लस में जीत के सिलसिले को लगातार आगे बढ़ाना WWE की सबसे कॉमन गलतियों में गिना जाएगा।

#4 हरिकेन

youtube-cover

ये अब तक की सबसे मजेदार नौटंकी थी। रॉक को क्राउड से हीट जनरेट करवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। उनको परसोना बहुत जबरदस्त था। जब वो हॉलीवुड ए लिस्टर हील के तौर पर आए थे तो उनकी फाइट स्टोन कोल्ड के खिलाफ थी। रॉक अपने गिटार वाले स्टाइल से पहले ही बहुत फेमस थे। रॉक ने हॉलीवुड हील के तौर पर लोगों को अच्छा मनोरंजन किया। अगर उस समय उनके साथ कोई और सुपरस्टार होता, तो उसे गोल्ड मिलता। WWE के रेजीडेंट सुपरस्टार हरीकेन का सामना रॉक से होने वाला था। हफ्ते भर चले प्रोमोज के बाद हरीकेन और रॉक ने एक दूसरे पर खूब बयानबाजी की। हरीकेन ने रॉ के इस मैच को रॉक को हराने में कामयाबी हासिल की। हरीकेन के स्टोन कोल्ड की ओर से रॉक को दिए गए डिस्ट्रैक्शन का फायदा हुआ। रॉक की इच्छा थी कि उन्हें मिड कार्ड के ऊपर रखा जाए, उनके पास दर्शकों को इंटरटेन करने की जबरदस्त काबिलियत थी, जो शायद दूसरे सुपरस्टार्स में देखने को कम ही मिलती थी। रॉक इतने महान है कि उन्होंने जॉन सीना या ट्रिपल एच जैसे सुपरस्टार कभी भी रिप्लेस नहीं कर पाएंगे।

#5 रॉब वैन डैम

youtube-cover

इस लिस्ट का सबसे हाई प्रोफाइल नाम हैं रॉब वैन डैम। हालांकि इस लिस्ट में उनका नाम होना ज्यादा आश्चर्यजनक नहीं है। रॉब की क्षमता वाले रेसलर को रॉक के खिलाफ जीत मिल ही सकती है। 2001 के इंवेज़न एंगल के दौरान जिसकी वजह से मतभेद पैदा हुआ था और मैकमैन्स में दरार आ गई थी। लगभग सभी रेसलरों में WWE, WCW और ECW अलायंस के लिए वफादारी थी। इन सब के बीच रॉब वैन डैम और द रॉक के बीच मैच हुआ। डैम को इस मैच में रॉक के खिलाफ जीत नसीब हुई क्योंकि बुकर-टी ने रॉक से सिर पर कैन से हमला कर दिया था। क्योंकि ये एक हार्डकोर चैंपियनशिप मैच था, इसीलिए इसमें रॉक के जीतने की कल्पना नहीं की जा सकती। आरबीडी के लिए ये जीत फायदे का सौदा साबित हुई। जिससे उन्हें आगे जाने में कामयाबी मिली। हालांकि रॉक की टीम को अलायंस की टीम के खिलाफ सर्वाइवर सीरीज के फाइव ऑन फाइव मैच में कामयाबी मिली। जिस टीम में आरबीडी थे, उन्हे हार नसीब हुई। लेकिन उस हार के बाद भी उन्हें आगे काफी कामयाबी मिली। लेखक- आदित्य रंगराजन, अनुवादक- विजय शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications