#4 हरिकेन
ये अब तक की सबसे मजेदार नौटंकी थी। रॉक को क्राउड से हीट जनरेट करवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। उनको परसोना बहुत जबरदस्त था। जब वो हॉलीवुड ए लिस्टर हील के तौर पर आए थे तो उनकी फाइट स्टोन कोल्ड के खिलाफ थी। रॉक अपने गिटार वाले स्टाइल से पहले ही बहुत फेमस थे। रॉक ने हॉलीवुड हील के तौर पर लोगों को अच्छा मनोरंजन किया। अगर उस समय उनके साथ कोई और सुपरस्टार होता, तो उसे गोल्ड मिलता। WWE के रेजीडेंट सुपरस्टार हरीकेन का सामना रॉक से होने वाला था। हफ्ते भर चले प्रोमोज के बाद हरीकेन और रॉक ने एक दूसरे पर खूब बयानबाजी की। हरीकेन ने रॉ के इस मैच को रॉक को हराने में कामयाबी हासिल की। हरीकेन के स्टोन कोल्ड की ओर से रॉक को दिए गए डिस्ट्रैक्शन का फायदा हुआ। रॉक की इच्छा थी कि उन्हें मिड कार्ड के ऊपर रखा जाए, उनके पास दर्शकों को इंटरटेन करने की जबरदस्त काबिलियत थी, जो शायद दूसरे सुपरस्टार्स में देखने को कम ही मिलती थी। रॉक इतने महान है कि उन्होंने जॉन सीना या ट्रिपल एच जैसे सुपरस्टार कभी भी रिप्लेस नहीं कर पाएंगे।