#5 रॉब वैन डैम
इस लिस्ट का सबसे हाई प्रोफाइल नाम हैं रॉब वैन डैम। हालांकि इस लिस्ट में उनका नाम होना ज्यादा आश्चर्यजनक नहीं है। रॉब की क्षमता वाले रेसलर को रॉक के खिलाफ जीत मिल ही सकती है। 2001 के इंवेज़न एंगल के दौरान जिसकी वजह से मतभेद पैदा हुआ था और मैकमैन्स में दरार आ गई थी। लगभग सभी रेसलरों में WWE, WCW और ECW अलायंस के लिए वफादारी थी। इन सब के बीच रॉब वैन डैम और द रॉक के बीच मैच हुआ। डैम को इस मैच में रॉक के खिलाफ जीत नसीब हुई क्योंकि बुकर-टी ने रॉक से सिर पर कैन से हमला कर दिया था। क्योंकि ये एक हार्डकोर चैंपियनशिप मैच था, इसीलिए इसमें रॉक के जीतने की कल्पना नहीं की जा सकती। आरबीडी के लिए ये जीत फायदे का सौदा साबित हुई। जिससे उन्हें आगे जाने में कामयाबी मिली। हालांकि रॉक की टीम को अलायंस की टीम के खिलाफ सर्वाइवर सीरीज के फाइव ऑन फाइव मैच में कामयाबी मिली। जिस टीम में आरबीडी थे, उन्हे हार नसीब हुई। लेकिन उस हार के बाद भी उन्हें आगे काफी कामयाबी मिली। लेखक- आदित्य रंगराजन, अनुवादक- विजय शर्मा