रेसलिंग की दुनिया में बहुत ही कम ऐसे रेसलर हैं जो अथॉरिटी में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होते हैं। साथ इंडस्ट्री से इतना अपना तालमेल बनाकर रखते हैं। जब पिछले हम बीते दशक के रेसलरों पर नजर दौड़ाते हैं, तो लेसनर के जितना प्रभावी शायद ही कोई दूसरा रेसलर हो। NCAA डिवीज़न I का हैवीवेट ख़िताब जीतने के बाद से लेसनर हमेशा से "अनूठे" रेसलर के रूप में जाने जाते रहे हैं। उसके कुछ ही दिन बाद लेस्नर ने प्रो रेसलिंग को अपने करियर के रूप में चुना और बड़े स्टेज पर आ गये। यहाँ उन्होंने कई दिग्गज रेसलरों से मुकाबला किया। साल 2012 में WWE में वापसी करने के बाद लेसनर का सफर काफी प्रभावशाली रहा है। रेसलमेनिया 30 में उन्होंने अंडरटेकर को हराकर सबको चौंका दिया था। उसके बाद उन्होंने जॉन सीना और रोमन रेंस जैसों को भी पटखनी दे चुके हैं। लेसनर ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन में बहुत सारे रेसलरों को पछाड़ा था। उन्होंने सपनों से भी ज्यादा प्रो रेसलिंग में हासिल कर लिया है। हालाँकि लेसनर को अभी भी बहुत कुछ WWE में हासिल करना है। हम इस लेख के माध्यम से आपको यही बताना चाहेंगे:
#5 WWE में खुद को सच्चा पहलवान साबित करने के लिए उन्हें सिजेरो से मुकाबला करना होगा
टायसन के बच्चे के साथ टीम बनाने के बाद सिजेरो ने अपनी खोयी हुई पहचान फिर से वापस हासिल कर ली है। दोनों की जोड़ी ने WWE के टैग टीम की चैंपियनशिप जीत लिया था। लेकिन टायसन के बच्चे को गर्दन में गंभीर चोट लग जाने की वजह से उसे साल भर से ज्यादा रिंग से दूर रहना पड़ेगा। ऐसे में सिजेरो को लेसनर से मुकाबला करके खुद को पुनःस्थापित करना चाहिए और इससे अच्छा मौका कोई और नहीं है। WWE को पॉल हेमन से जुड़े इन दोनों रेसलरों के बीच मुकाबला करवाना चाहिए, ये मुकाबला WWE के दो सबसे मजबूत रेसलरों के बीच अगर हो गया तो WWE की दुनिया का अबतक का ये सबसे जबरदस्त मुकाबला साबित होगा। इससे ये भी पता चल जाएगा कि कौन सबसे मजबूत और ताकतवर रेसलर है।
#4 रॉयल रम्बल जीतने का रिकॉर्ड तोड़ देना चाहिए
लेसनर ने 2003 में रॉयल रम्बल का मुकाबला जीता था और उसके बाद उन्होंने रॉयल रम्बल में प्रतिभाग ही नहीं किया। लेसनर जब सभी रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है तो उन्हें रॉयल रम्बल के ख़िताब को जीतने का रिकॉर्ड भी अपने पास रखना चाहिए। स्टोन कोल्ड ने अभी तक 3 बार रॉयल रम्बल का ख़िताब जीता है। अगर लेसनर अगले एक दो सालों में 2 बार इस ख़िताब को जीत जायेंगे तो वह स्टोन कोल्ड के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले पहले रेसलर हो जायेंगे। रॉक ने WWE इतिहास के सबसे युवा चैंपियन रहे हैं। ये दोनों रेसलर WWE इतिहास के सबसे जबरदस्त रेसलर रहे हैं।
#3 रोमन रेंस को किसी न किसी मुकाबले में हराएँ
लोगों के बीच इस वक्त ये चर्चा का विषय है कि इस बार रेसलमेनिया में रोमन रेंस लेसनर को हर देंगे। इस महीने की शुरुआत से इस बात को खूब प्रचारित किया गया कि लेसनर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रेंस के बारे ये बात आई कि वह इस मुकाबले को जीतने जा रहे हैं। लेकिन लेसनर ने अभी हाल ही में एक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। जिससे इस मैच के बारे में कुछ भी कहना खतरे से खाली नहीं है। सेथ रोलिंस ने ब्रीफकेस को कैश कराते हुए नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनकर सबके सामने आये थे। पीपीवी के इस मुकाबले में रोमन रेंस के सबसे मजबूत प्रतिद्वंदी के रूप में लेस्नर होंगे, इस मुकाबले की विशेष तैयारी करते हुए WWE ने रोमन रेंस के लुक को लेकर भी काफी बदलाव कर रहा है। जैसा वह पहले के विपक्षियों से बिलकुल अलग और कड़क होगा। अगर लेसनर और रेंस के बीच रेसलमेनिया का ये मुकाबला नहीं हो पाता है, तब भी लेस्नर को रेंस से कोई न कोई मुकाबला जरूर लड़ना चाहिए। इसके लिए WWE को भविष्य में कोई नया प्लान बनाना चाहिए।
#2 डेनियल ब्रायन से मुकाबला करके उन्हें हराना चाहिए
हालांकि डेनियल रिटायर हो गए हैं, पर WWE में लेसनर की वापसी के बाद से लोगों को उनके और डेनियल ब्रायन के बीच मुकाबले की अपेक्षा थी। लेसनर एक बीस्ट हैं तो ब्रायन एक अंडरडॉग रेसलर रहे थे। बीते सालों में फैन्स ने इन दोनों के बीच मुकाबले की डिमांड भी की थी। खासकर वह रेसलमेनिया के लिए लेस्नर बनाम कर्ट एंगल के बजाय इस मुकाबले को डेनियल ब्रायन बनाम लेसनर के बीच चाहते थे। हालाँकि रेंस से जो उनका मुकाबला तय हुआ है वह भी किसी मायने में कम नही है, खासकर लेसनर अगर ताकतवर रेसलर हैं, तो वहीं रेंस भी तकनीकी रूप से काफी मजबूत रेसलर हैं। लेकिन ब्रायन को लोग मिस करते हैं।
#1 उन्हें तीनों क्राउन चैंपियन बनना चाहिए
ब्रॉक लेसनर अपने करियर के शुरूआती दिनों से बहुत ही खतरनाक और उपद्रवी रेसलर रहे हैं। पॉल हेमन के क्लाइंट के तौर पर उन्होंने पहले ही साल रॉयल रम्बल, किंग ऑफ़ द रिंग और WWE चैंपियनशिप जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था। लेसनर ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के खिताबों को जीत चुके हैं, जिस दौरान उन्होंने फ्लेयर, एंगल और शान मायकल को हराया था। लेकिन अभी भी वह WWE का तीनों ख़िताब नहीं जीत पायें हैं ये भी एक फैक्ट है। ट्रिपल क्राउन में वर्ल्ड टाइटल के साथ यूनाइटेड स्टेट्स या इंटरकांटिनेंटल का ख़िताब और एक WWE टैग टीम का ख़िताब भी जीतना पड़ता है। लेस्नर ने अभी तक ये दोनों टाइटल नहीं जीते हैं, अभी इस वक्त यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन जॉन सीना से मुकाबला करके इस साल के अंत तक अपने कब्जे इस ख़िताब को कर सकते हैं। और 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन से अपने झगड़े को फिर से शुरू कर सकते हैं। लेखक-अखिलेश गन्नावारापू, अनुवादक-मनोज तिवारी