#4 रॉयल रम्बल जीतने का रिकॉर्ड तोड़ देना चाहिए
लेसनर ने 2003 में रॉयल रम्बल का मुकाबला जीता था और उसके बाद उन्होंने रॉयल रम्बल में प्रतिभाग ही नहीं किया। लेसनर जब सभी रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है तो उन्हें रॉयल रम्बल के ख़िताब को जीतने का रिकॉर्ड भी अपने पास रखना चाहिए। स्टोन कोल्ड ने अभी तक 3 बार रॉयल रम्बल का ख़िताब जीता है। अगर लेसनर अगले एक दो सालों में 2 बार इस ख़िताब को जीत जायेंगे तो वह स्टोन कोल्ड के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले पहले रेसलर हो जायेंगे। रॉक ने WWE इतिहास के सबसे युवा चैंपियन रहे हैं। ये दोनों रेसलर WWE इतिहास के सबसे जबरदस्त रेसलर रहे हैं।
Edited by Staff Editor