#3 रोमन रेंस को किसी न किसी मुकाबले में हराएँ
लोगों के बीच इस वक्त ये चर्चा का विषय है कि इस बार रेसलमेनिया में रोमन रेंस लेसनर को हर देंगे। इस महीने की शुरुआत से इस बात को खूब प्रचारित किया गया कि लेसनर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रेंस के बारे ये बात आई कि वह इस मुकाबले को जीतने जा रहे हैं। लेकिन लेसनर ने अभी हाल ही में एक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। जिससे इस मैच के बारे में कुछ भी कहना खतरे से खाली नहीं है। सेथ रोलिंस ने ब्रीफकेस को कैश कराते हुए नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनकर सबके सामने आये थे। पीपीवी के इस मुकाबले में रोमन रेंस के सबसे मजबूत प्रतिद्वंदी के रूप में लेस्नर होंगे, इस मुकाबले की विशेष तैयारी करते हुए WWE ने रोमन रेंस के लुक को लेकर भी काफी बदलाव कर रहा है। जैसा वह पहले के विपक्षियों से बिलकुल अलग और कड़क होगा। अगर लेसनर और रेंस के बीच रेसलमेनिया का ये मुकाबला नहीं हो पाता है, तब भी लेस्नर को रेंस से कोई न कोई मुकाबला जरूर लड़ना चाहिए। इसके लिए WWE को भविष्य में कोई नया प्लान बनाना चाहिए।