#2 डेनियल ब्रायन से मुकाबला करके उन्हें हराना चाहिए
हालांकि डेनियल रिटायर हो गए हैं, पर WWE में लेसनर की वापसी के बाद से लोगों को उनके और डेनियल ब्रायन के बीच मुकाबले की अपेक्षा थी। लेसनर एक बीस्ट हैं तो ब्रायन एक अंडरडॉग रेसलर रहे थे। बीते सालों में फैन्स ने इन दोनों के बीच मुकाबले की डिमांड भी की थी। खासकर वह रेसलमेनिया के लिए लेस्नर बनाम कर्ट एंगल के बजाय इस मुकाबले को डेनियल ब्रायन बनाम लेसनर के बीच चाहते थे। हालाँकि रेंस से जो उनका मुकाबला तय हुआ है वह भी किसी मायने में कम नही है, खासकर लेसनर अगर ताकतवर रेसलर हैं, तो वहीं रेंस भी तकनीकी रूप से काफी मजबूत रेसलर हैं। लेकिन ब्रायन को लोग मिस करते हैं।
Edited by Staff Editor