#1 उन्हें तीनों क्राउन चैंपियन बनना चाहिए
ब्रॉक लेसनर अपने करियर के शुरूआती दिनों से बहुत ही खतरनाक और उपद्रवी रेसलर रहे हैं। पॉल हेमन के क्लाइंट के तौर पर उन्होंने पहले ही साल रॉयल रम्बल, किंग ऑफ़ द रिंग और WWE चैंपियनशिप जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था। लेसनर ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के खिताबों को जीत चुके हैं, जिस दौरान उन्होंने फ्लेयर, एंगल और शान मायकल को हराया था। लेकिन अभी भी वह WWE का तीनों ख़िताब नहीं जीत पायें हैं ये भी एक फैक्ट है। ट्रिपल क्राउन में वर्ल्ड टाइटल के साथ यूनाइटेड स्टेट्स या इंटरकांटिनेंटल का ख़िताब और एक WWE टैग टीम का ख़िताब भी जीतना पड़ता है। लेस्नर ने अभी तक ये दोनों टाइटल नहीं जीते हैं, अभी इस वक्त यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन जॉन सीना से मुकाबला करके इस साल के अंत तक अपने कब्जे इस ख़िताब को कर सकते हैं। और 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन से अपने झगड़े को फिर से शुरू कर सकते हैं। लेखक-अखिलेश गन्नावारापू, अनुवादक-मनोज तिवारी