WWE में इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) की शुरुआत पॉल हेमन (Paul Heyman) के सैगमेंट से हुई, जिसमें उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) के प्रति हमेशा निष्ठावान होने की बात कही। साथ ही हेमन ने यह भी बताया कि रेंस के बिना उनका करियर लगभग खत्म ही हो जाएगा।WWE@WWEKeep fighting, Toni! 👏👏👏#SmackDown7:02 AM · Dec 25, 20211200199Keep fighting, Toni! 👏👏👏#SmackDown https://t.co/xQZHxHKKsyशो में शार्लेट फ्लेयर ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को शानदार अंदाज में डिफेंड किया, गौंटलेट मैच में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिला जिसके विजेता को WWE आईसी टाइटल शॉट मिलने वाला था। मैच में एंजल, जिंदर महल, शेमस और रिकोशे जैसे नामी सुपरस्टार्स फाइट करते हुए नजर आए।मेन इवेंट में 6-मैन टैग टीम मैच लड़ा गया, जिसमें मैडकैप मॉस और किंग कॉर्बिन की उनके विरोधियों ने बुरी हालत कर दी। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)सिजेरो और शेमस की WWE में फ्यूड रहेगी जारीWWE@WWETHERE ARE NO WORDS#SmackDown #GauntletMatch @KingRicochet @WWESheamus7:36 AM · Dec 25, 20211125216THERE ARE NO WORDS#SmackDown #GauntletMatch @KingRicochet @WWESheamus https://t.co/jgce5gHw4vआपको याद दिला दें कि पिछले हफ्ते SmackDown में सिजेरो का रिज हॉलैंड से मैच हुआ, जिसमें शेमस ने स्विस सुपरस्टार का ध्यान भटका कर हॉलैंड को जीत दिलाने में मदद की थी। वहीं इस हफ्ते यह तय हो गया है कि सिजेरो और शेमस अगले कई महीनों तक एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन बने रहने वाले हैं।इस हफ्ते SmackDown के गौंटलेट मैच में एक लम्हा ऐसा आया जब सिजेरो की भिड़ंत शेमस से हुई, लेकिन रिज हॉलैंड के दखल के कारण सिजेरो को एलिमिनेट होना पड़ा। स्विस सुपरस्टार के बाद द केल्टिक वॉरियर का सामना करने के लिए रिकोशे बाहर आए।रिकोशे ने शेमस को कड़ी टक्कर दी, लेकिन इस बार भी हॉलैंड अपने साथी की जीत सुनिश्चित करना चाहते थे। मगर तभी सिजेरो ने हॉलैंड पर अटैक कर दिया, जिसका फायदा उठाकर रिकोशे ने शेमस को एलिमिनेट करने में सफलता पाई। इस तरह के सैगमेंट इस बात के पुख्ता संकेत हैं कि दोनों पूर्व दोस्त अब एक-दूसरे के जानी दुश्मन बनते जा रहे हैं।