WWE Raw के इस हफ्ते कई धमाकेदार मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। रॉ (Raw) के एपिसोड की शुरुआत KO शो के साथ हुई, जिसमें सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने नए Raw टैग टीम चैंपियंस बनने का दावा किया, वहीं उनकी अल्फा अकादमी के साथ जुबानी जंग भी देखने को मिली।इसके अलावा इवेंट में सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस की टीम, ओमोस, टीम बियांका (बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली), टॉमैसो सिएम्पा, रेजी और डैना ब्रुक की टीम, द हर्ट बिजनेस, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स की बड़ी जीत देखने को मिली। इस बीच एक नया चैंपियन भी देखने को मिला।मेन इवेंट में ऐज का सैगमेंट हुआ, जिसमें उन्हें रेसलमेनिया (WrestleMania 38) के लिए अपना प्रतिद्वंदी मिल गया है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE WrestleMania 38 के लिए ऐज vs एजे स्टाइल्स ड्रीम मैच तय हुआWWE@WWENOT LIKE THIS.@EdgeRatedR blasted @AJStylesOrg with a Conchairto just moments after the Phenomenal One accepted a match at #WrestleMania!9:32 AM · Mar 1, 20221444290NOT LIKE THIS.@EdgeRatedR blasted @AJStylesOrg with a Conchairto just moments after the Phenomenal One accepted a match at #WrestleMania! https://t.co/qXI7ihZZF0Raw में पिछले हफ्ते ऐज ने वापसी कर WrestleMania 38 में अपने लिए विरोधी की मांग करते हुए ओपन चैलेंज रखा था। चूंकि उस प्रोमो में रेटेड-आर सुपरस्टार ने 'फिनोमिनल' शब्द का इस्तेमाल किया था, इसलिए उम्मीद की जाने लगी थी कि इस साल WrestleMania में एजे स्टाइल्स उनके विरोधी बन सकते हैं।इस हफ्ते Raw में ऐज का सैगमेंट हुआ और कुछ समय बाद ही एजे स्टाइल्स बाहर आए, जिन्होंने WWE हॉल ऑफ फेमर को चैलेंज को स्वीकार करने की बात कही। ऐज और स्टाइल्स अपने दौर के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में गिने जाते हैं, इसलिए उनके इस मैच को ड्रीम मुकाबले की संज्ञा दी जा रही है।WWE@WWE"I ACCEPT." - @AJStylesOrg @EdgeRatedR has a #WrestleMania opponent ... a PHENOMENAL @WrestleMania opponent.9:26 AM · Mar 1, 20223614720"I ACCEPT." - @AJStylesOrg @EdgeRatedR has a #WrestleMania opponent ... a PHENOMENAL @WrestleMania opponent. https://t.co/pvC41gk3fDदोनों रेसलर्स अपने-अपने करियर में कई ऐतिहासिक मैचों का हिस्सा रहे हैं, इसलिए WrestleMania 38 के कार्ड में शामिल ये एक ऐसा मैच होगा, जो फाइट ऑफ द नाइट साबित हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि WWE इस ड्रीम मैच को किस तरीके से हाइप करती है।