WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

WWE ने Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई
WWE ने Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

#)Raw टैग टीम चैंपियंस की हार का कारण?

मौजूदा Raw टैग टीम चैंपियंस अल्फा अकादमी (चैड गेबल और ओटिस) की इस समय सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस से दुश्मनी गहराती जा रही है, जिन्होंने Raw में इस हफ्ते नए टैग टीम चैंपियंस बनने का दावा किया था। दोनों टीमों के एक सैगमेंट के बाद उनके बीच नॉन-टाइटल मैच को बुक किया गया। उनके बीच जबरदस्त एक्शन से भरपूर टैग टीम मैच लड़ा गया, जिसमें रॉलिंस और ओवेंस विजयी रहे। मौजूदा चैंपियंस की हार से संकेत मिलने लगे हैं कि रेड ब्रांड के टैग टीम टाइटल्स जल्द ही ओवेंस और रॉलिंस के पास जा सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now