WWE में इस हफ्ते रॉ (Raw) की शुरुआत सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के सैगमेंट से हुई, जिसमें उन्होंने Day1 पीपीवी में बिग ई (Big e) को हराकर नया चैंपियन बनने की बात कही। तभी फिन बैलर (Finn Balor) बाहर आए और उनकी रॉलिंस के साथ तगड़ी झड़प देखने को मिली।शो में इसके अलावा सैथ रॉलिंस, RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल), द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, डेमियन प्रीस्ट, मिस्टीरियो फैमिली और टीम लिव मॉर्गन की 5 ऑन 5 मैच में जीत देखने को मिली। इस बीच द मिज़, ऐज और मरीस की वापसी भी देखी गई। विंस मैकमैहन, ऑस्टिन थ्योरी, बैकी लिंच और ऐज के दिलचस्प सैगमेंट्स देखने को मिले।मेन इवेंट में बिग ई और केविन ओवेंस का मैच हुआ, जिसमें अगर ओवेंस को हार मिलती तो वो Day1 पीपीवी के WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा नहीं बन पाते। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।क्या WWE में ऐज vs द मिज़ फ्यूड शुरू होने वाली है?WWE@WWEThe stars have aligned because @mikethemiz & @MaryseMizanin are BACK on #WWERaw!7:34 AM · Nov 30, 20213187627The stars have aligned because @mikethemiz & @MaryseMizanin are BACK on #WWERaw! https://t.co/0lheVK8b5pRaw के हालिया एपिसोड में 3 सुपरस्टार्स की शानदार वापसी देखने को मिली और खास बात यह रही कि वो तीनों सुपरस्टार्स एक ही सैगमेंट में नजर आए। एक तरफ द मिज़ की बात करें तो आपको याद दिला दें कि उन्होंने अपनी पत्नी मरीस के साथ Dancing With the Stars नामक रिएलिटी शो में भाग लिया था, मगर कुछ दिन पहले WWE का यह कपल एलिमिनेट हो गया था।WWE@WWEThere's no plain view for the future ahead between these two ... @mikethemiz & @EdgeRatedR are locked in on #WWERaw after a war of words on the 🎤!7:47 AM · Nov 30, 2021986213There's no plain view for the future ahead between these two ... @mikethemiz & @EdgeRatedR are locked in on #WWERaw after a war of words on the 🎤! https://t.co/dyn2gk6QOqदूसरी ओर ऐज Crown Jewel 2021 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ जीत के बाद से ही टीवी पर नजर नहीं आ रहे थे। इस हफ्ते Raw में मिज़ और ऐज ने एक-दूसरे पर तंज कसे। रेटेड-आर सुपरस्टार ने अब कंपनी से रिलीज़ हो चुके जॉन मॉरिसन (मिज़ के पूर्व पार्टनर) का जिक्र करते हुए भी मिज़ पर तंज कसा। दोनों के सैगमेंट से ये संकेत मिले हैं कि वो जल्द ही एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन बनने वाले हैं।