WWE Day1 पीपीवी का बिल्ड-अप अब दिलचस्प मोड़ लेने लगा है, इस हफ्ते रॉ (Raw) में उससे जुड़े कई दिलचस्प मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। शो की शुरुआत बिग ई (Big e) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के धमाकेदार स्टील केज मैच से हुई, जिसमें मौजूदा WWE चैंपियन ने जीत प्राप्त की।WWE@WWEBIG CAGE ENDING!!!@WWEBigE#SteelCageMatch#WWERaw6:58 AM · Dec 7, 2021801192BIG CAGE ENDING!!!@WWEBigE#SteelCageMatch#WWERaw https://t.co/mxNa4FOGV4शो में इसके अलावा क्वीन ज़ेलिना, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, डेमियन प्रीस्ट, बियांका ब्लेयर, मिस्टीरियो फैमिली और फिन बैलर की बड़ी जीत भी देखने को मिली। इन धमाकेदार मैचों के साथ WWE 24*7 चैंपियन डैना ब्रूक, द मिज़, निकी A.S.H के दिलचस्प सैगमेंट्स भी देखे गए। इस बीच लैजेंड सुपरस्टार और कमेंटेटर जैरी लॉलर भी वापस टीवी पर नजर आए।मेन इवेंट में बैकी लिंच और लिव मॉर्गन के बीच एक्शन से भरपूर Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच हुआ, जिसमें लिंच ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।बॉबी लैश्ले ने WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में एंट्री लीWWE@WWETHE ALL MIGHTY @fightbobby sends a message.#WWERaw7:06 AM · Dec 7, 20211464223THE ALL MIGHTY @fightbobby sends a message.#WWERaw https://t.co/yUtYfsYTwZबॉबी लैश्ले इसी साल मार्च के महीने में अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने थे। करीब साढ़े 6 महीनों तक चैंपियन बने रहे और आखिरकार सितंबर महीने के एक Raw एपिसोड में बिग ई ने Money in the Bank ब्रीफ़केस कैशइन कर टाइटल को अपने नाम किया। उसके बाद लैश्ले WWE चैंपियनशिप फ्यूड से कुछ समय के लिए दूर हो गए थे।मगर इस हफ्ते Raw में लैश्ले ने बिग ई, केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस पर अटैक कर संकेत दिए हैं कि वो एक बार फिर चैंपियनशिप को जीतना चाहते हैं। चूंकि द हर्ट बिजनेस का भी रियूनियन हो चुका है, उस दृष्टि से शैल्टन बैंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर का साथ लैश्ले को इस WWE चैंपियनशिप फ्यूड में काफी फायदा पहुंचा सकता है। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या Day1 पीपीवी में चैंपियनशिप मैच को ट्रिपल थ्रेट से फैटल-4-वे बनाया जाएगा।