#)क्या नेओमी बनने वाली हैं विमेंस Royal Rumble विनर?
सोन्या डेविल पिछले काफी समय से WWE में एक ऑफिशियल होने की भूमिका निभा रही हैं। एक ऑफिशियल होते हुए उन्होंने अभी तक खासतौर पर नेओमी के खिलाफ अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया है। नेओमी को अभी तक मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ हार मिल चुकी हैं।
नेओमी ने मैचों में अपनी शानदार रेसलिंग स्किल्स से सभी को प्रभावित किया और उन्हें हार के बावजूद भी मजबूत दिखाया गया है। अब अगले हफ्ते उनका सोन्या डेविल के साथ सिंगल्स मैच होगा, जिसमें डेविल एक बार फिर बेईमानी करने की कोशिश कर सकती हैं, जिससे जाहिर तौर पर नेओमी को ही फायदा होगा। आपको बता दें कि नेओमी इस साल Royal Rumble मैच का हिस्सा बनेंगी और उनके इतने शानदार मोमेंटम को देखते हुए उन्हें रंबल मैच में जीत की प्रबल दावेदार कहना गलत नहीं होगा।