#)Royal Rumble 2022 में रोमन रेंस को नहीं मिलेगा द उसोज़ का साथ
SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत द ब्लडलाइन के सैगमेंट से हुई, जिसमें कुछ समय बाद सैथ रॉलिंस ने भी एंट्री ली। इस बीच रॉलिंस ने द उसोज़ को चैलेंज करते हुए शर्त रखी कि अगर जे और जिमी उसो को हार मिली तो वो WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप में रोमन रेंस के साथ रिंगसाइड पर मौजूद नहीं रहेंगे।
वहीं रेंस ने अपनी शर्त रखते हुए कहा कि अगर रॉलिंस को हार मिली तो उन्हें कोई टाइटल शॉट नहीं मिलेगा। खैर SmackDown में द उसोज़ के खिलाफ मैच में रॉलिंस को केविन ओवेंस का साथ मिला, जिसमें रॉलिंस की टीम विजयी रही। इसी के साथ ये तय हो चला है कि Royal Rumble 2022 के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में द उसोज़ रिंगसाइड पर मौजूद नहीं रहेंगे।
Edited by Aakanksha