WWE SmackDown के हालिया एपिसोड के अंत के साथ ही Royal Rumble 2022 का स्टोरीलाइन बिल्ड-अप भी समाप्त हो गया है। स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते की शुरुआत शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने की, जिसमें उन्होंने रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच को जीतने का दावा किया। इसी सैगमेंट में साशा बैंक्स (Sasha Banks) की चौंकाने वाली वापसी भी देखी गई।इसके अलावा शेमस और रिज हॉलैंड की टीम, नेओमी रिक बूग्स और शिंस्के नाकामुरा की टीम और द न्यू डे की टीम की बड़ी जीत भी देखने को मिली। साथ ही सैमी जेन का दिलचस्प सैगमेंट देखा गया और सोन्या डेविल ने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए नेओमी को विमेंस रंबल मैच से बाहर कर दिया है।WWE@WWE"I'll never forgive you for what you did to us."#SmackDown @WWERomanReigns @WWERollins8:28 AM · Jan 29, 20222452442"I'll never forgive you for what you did to us."#SmackDown @WWERomanReigns @WWERollins https://t.co/9jgA6AbYjCमेन इवेंट में Royal Rumble 2022 के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से पहले रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला। इन सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो इस हफ्ते WWE ने SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE SmackDown में साशा बैंक्स vs शार्लेट की फ्यूड की शुरुआतWWE@WWETHE BOSS IS BACK!!!#SmackDown @SashaBanksWWE6:43 AM · Jan 29, 202278871603THE BOSS IS BACK!!!#SmackDown @SashaBanksWWE https://t.co/kCY08BH8mZसाशा बैंक्स पिछले करीब एक महीने से भी ज्यादा समय से ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आ रही थीं, लेकिन इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में उन्होंने धमाकेदार अंदाज में वापसी की। आपको याद दिला दें कि इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत शार्लेट फ्लेयर ने की और अपने सैगमेंट में उन्होंने Royal Rumble मैच को जीतने के बाद खुद अपनी चैलेंजर चुनने का दावा किया।इस सैगमेंट में आलिया, नटालिया, शायना बैज़लर और शॉट्जी की एंट्री भी देखी गई, लेकिन तभी साशा ने रिटर्न कर सबको चौंका दिया। उन्होंने इस बीच शार्लेट को थप्पड़ लगाया और अंत में उनपर खतरनाक तरीके से अटैक भी किया। चूंकि दोनों सुपरस्टार्स विमेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा होंगी, इसलिए रिंग में उनके बीच तगड़ी झड़प का देखा जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी और संभव है कि दोनों की ये दुश्मनी WrestleMania 38 तक जारी रह सकती है।